कोडरमा बाजार : नगर पंचायत कोडरमा के अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. विमला देवी (पति उमेश कुमार) व सोनी प्रवीण (पति बबलू आलम) ने निर्वाची पदाधिकारी किरण बाला के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं विभिन्न वार्ड से पार्षद के लिए कुल 46 नामांकन हुए हैं.
निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता के समक्ष पार्षद पद के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए पहले से छह नामांकन हो चुका है. पार्षद पद के लिए इन्होंने किया नामांकन नगर पंचायत कोडरमा के वार्ड नंबर तीन से अनिता देवी, समीमा खानम, सजदा खातून, आठ से ललिया देवी, लक्ष्मी देवी, आशा कुमारी, वीणा देवी, प्रमीला देवी, प्रार्थनी बसंत, पांच से शबना प्रवीण, रोहित तरन्नम, रफीदा, जाकिया प्रवीण, मैमुना खातून, नौ से कुलवीर सलुजा, नेहा कुमारी, आशा देवी, लाल मणी देवी, 12 से मो. अली, सुखदेव यादव,
राजकुमार यादव, फिरोज आलम, 14 से रामचंद्र पोदर, 15 से विजय सिंह, राजेश कुमार सिंह, सिकंदर कुमार दास, दीपक कुमार सिंह, सात से नसीम अख्तर, दो से उमाशंकर प्रसाद, संजय कुमार सिन्हा, बिरजू दास, छह से मोइन, जहीर हुसैन, मो. जावेद, चार से मुसरत प्रवीण, मंजू देवी, पिंकी देवी, 11 से मनोज कुमार झा, सूर्य प्रताप यादव, 13 से सविता देवी, रेणु देवी, दस से सचिन कुमार, मीना देवी, रिया राज आदि ने नामांकन पत्र दाखिल किया. देर शाम तक पार्षद पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया चली.