24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीपीसी उग्रवादियों ने क्रशरों पर मचाया उत्पात

मजदूरों के साथ की मारपीट, मोबाइल छिनेकेशर मालिकों को जारी किया मिलने का फरमान फोटो – 6 कोडपी 46 से 48 टीपीसी उग्रवादियों के द्वारा छोड़ा गया परचा चंदवारा. सतगावां प्रखंड में नक्सलियों की धमक के बाद एक और उग्रवादी संगठन टीपीसी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. बीती रात चंदवारा थाना क्षेत्र के ढाब […]

मजदूरों के साथ की मारपीट, मोबाइल छिनेकेशर मालिकों को जारी किया मिलने का फरमान फोटो – 6 कोडपी 46 से 48 टीपीसी उग्रवादियों के द्वारा छोड़ा गया परचा चंदवारा. सतगावां प्रखंड में नक्सलियों की धमक के बाद एक और उग्रवादी संगठन टीपीसी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. बीती रात चंदवारा थाना क्षेत्र के ढाब थाम में टीपीसी के उग्रवादियों ने कई क्रशरों पर उत्पात मचाया. मजदूरों के साथ मारपीट की व मोबाइल छीन लिये. इसके बाद धमकी भरा परचा देकर चलते बने. बताया जाता है कि प्रभात जी के नाम से जारी परचा के माध्यम से उग्रवादियों ने क्रशर मालिकों को मिलने को कहा है. हालांकि पुलिस पदाधिकारी लेवी मांगे जाने के संबंध में अभी कुछ बोलने से बच र हे हैं. इस संबंध में चंदवारा थाना में क्रशर मालिक जीवलाल यादव के कर्मचारी नंदलाल यादव ने आवेदन दिया. आवेदन में बताया गया कि मंगलवार की रात 11 बजे 10-12 लोग सभी वर्दी में तथा दो लोग सिविल में क्रशर पर पहुंचे और मेरे अलावा राम कुमार सिंह के साथ मारपीट की तथा एक धमकी भरा पत्र भी दिया. पत्र के माध्यम से मालिक को मिलने के लिए कहा गया है. परचा में मोबाइल नंबर भी दिया गया है. इधर बताया जाता है कि उग्रवादियों ने परचे में ऐसा नहीं करने पर बुरा अंजाम होने की बात कही है. इस बात से क्रशर मालिकों में दहशत का माहौल है. वहीं नाथो यादव, आरबी सिंह, प्रकाश यादव, शंकर यादव, सुरेश यादव के अलावा 20-25 अन्य क्रशर मालिकों को भी धमकी भरा परचा भेजा गया है. पुलिस ने फिलहाल परचा जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें