कोडरमा : ग्रिजली चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित बचपन ए प्ले स्कूल में मदर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बच्चों एवं उनकी माताओं ने अपने जौहर का प्रदर्शन किया. मदर्स डे कार्यक्रम के अवसर पर कूकिंग कंपटीशन, वॉल गेम्स, टॉफी रेस एवं म्यूजिकल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
मौके पर उपस्थित मदर्स डे कंपटीशन कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाध्यापिका अल्पना तिवारी ने कहा कि- मां जब अपने बच्चे को जन्म देती है, वो जो दर्द होता है दुनिया का कोई दर्द उस दर्द का मुकाबला नहीं कर सकता है. उन्होंने बताया कि प्रकृति और ईश्वर ने मानव जाति को स्थिर बनाये रखने का भार मां पर रखा है और मनुष्य का सृृजन पुरुष नहीं, अपितु मां ही कर सकती है.
इन गौरवपूर्ण तथा विशिष्ट दायित्व को समाज को समझ लेना चाहिए और इसकी गरिमा व अनिवार्यता को ध्यान में रखना चाहिए. इस अवसर पर शिक्षिका ज्योत्सना ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षित मां के बिना शिक्षित पुरुष हो ही नहीं सकता. शिक्षिका शिल्पी ने कहा कि बच्चों की प्रथम शिक्षिका मां ही है. इस अवसर पर कूकिंग कंपटीशन में प्रथम स्थान दिपा कुमारी एवं द्वितीय स्थान सिम्पी सिंधानियां, वॉल गेम्स प्रतियोगिता में प्राची जैन, टॉफी रेस प्रतियोगिता में खुशबू जैन, म्यूजिकल चेयर रेस में ममता जैन विजेता रहीं.