कोडरमा बाजार : एसएफआइ की बैठक परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा में बीएड प्रशिक्षित शिक्षक मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला सह संयोजक मनीष कुमार सोनी व विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवल किशोर सिंह मौजूद थे. संबोधित करते हुए मनीष कुमार सोनी ने कहा कि इस विद्यालय में 1100 छात्राओं पर मात्र छह शिक्षक ही कार्यरत हैं. इससे शिक्षा का स्तर नीचे होता जा रहा है.
स्कूलों में बेहतर पढ़ाई, बिजली, पानी, शौचालय, पुस्तकालय आदि सुविधाओं को बहाल करने के लिए सभी को गोलबंद होकर संघर्ष करना होगा. प्रधानाध्यापक नवल किशोर सिंह ने कहा कि छात्राओं की सभी मांगें जायज है. उन्होंने छात्र हित में जो हो सकेगा, उसे पूरा करने का आश्वासन दिया. बैठक में 27 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. इसमें शैय्यदा प्रवीण को अध्यक्ष, पाखी दास, ज्योति कुमारी, निकिता, मधु कुमारी को उपाध्यक्ष, उरूज नुसरत को सचिव, आंचल सिन्हा, प्रिया प्रसाद, स्मीता वर्मा, सिमरन को सह सचिव, सोनी, नीतु, प्रेरणा, रीतिका, अराध्या, नाजिया, स्वीटी, नीशु, खुशबू, काव्य राज, शिवानी कुमारी आदि को सदस्य बनाया गया. बैठक में रीतलाल कुमार महतो, करमचंद महतो, प्रमोद कुमार वर्मा, दीपक कुमार ,कांति प्रिया, नीता कुमारी, अनुपम कुमारी व अन्य मौजूद थे.