18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद खदानें शीघ्र भरी जायें

जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीसी ने कहा कोडरमा बाजार : उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला टास्क फोर्स समिति, भू–अजर्न विभाग, पंचखेरो जलाशय योजना, शिक्षा विभाग आदि की बैठक हुई. जिला टास्क फोर्स की बैठक के दौरान उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि किसी भी हाल में अवैध उत्खनन […]

जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीसी ने कहा

कोडरमा बाजार : उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला टास्क फोर्स समिति, भूअजर्न विभाग, पंचखेरो जलाशय योजना, शिक्षा विभाग आदि की बैठक हुई.

जिला टास्क फोर्स की बैठक के दौरान उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि किसी भी हाल में अवैध उत्खनन तथा अवैध क्रशर परिचालन बिना कागजात के वाहनों का परिचालन नहीं होना चाहिए.

हाल के दिन में जिले की बंद अभ्रक पत्थर खादानों में अवैध उत्खनन के दौरान हुए हादसे पर उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को बंद खादान मालिकों की सूची बना कर उन्हें नोटिस भेजने को कहा. उन्होंने शीघ्र ही बंद खादानों को भरने का निर्देश दिया.

सिरसिरवा जंगल में अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए वहां के रास्ते को सील करने तथा समयसमय पर जांच करने का निदेश दिया.

झुमरीतिलैया स्थित विभिन्न फैक्टरियों का निरीक्षण एसी के नेतृत्व में गठित टीम को करने को कहा. टीम फैक्टरियों में जाकर प्रदूषण के नियमों की जांच करेगी. बंद अवैध क्रशर मशीन का भी भौतिक सत्यापन किया जायेगा.

बैठक में एसी शिवेंद्र प्रसाद सिन्हा, एसडीओ बिंदु माधव सिंह, जिला भूअजर्न पदाधिकारी अरविंद कुमार, डीटीओ शाहिद अख्तर, जिला खनन पदाधिकारी फेकू राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहन चांद मुकिम, जिला अभियंता योगेंद्र पंडित, डीसीएलआर जीतेंद्र कुमार देव, कई अंचल के सीओ, कारखाना निरीक्षक प्रदूषण विभाग के पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें