30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 हजार पीस पावर जिलेटिन बरामद

मरकच्चो (कोडरमा) : कोडरमा–गिरिडीह मुख्य मार्ग के कटरियाटांड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन से पुलिस ने 12 हजार पीस जिलेटिन बरामद की है. बरामद विस्फोटक झारखंड एक्सप्लोसिव मसनोडीह का बताया जाता है. घटना सोमवार की है. पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. खरीदार साथ थे वाहन चालक बिगहा फुलवरिया निवासी राम वचन मेहता […]

मरकच्चो (कोडरमा) : कोडरमागिरिडीह मुख्य मार्ग के कटरियाटांड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन से पुलिस ने 12 हजार पीस जिलेटिन बरामद की है. बरामद विस्फोटक झारखंड एक्सप्लोसिव मसनोडीह का बताया जाता है. घटना सोमवार की है. पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.

खरीदार साथ थे

वाहन चालक बिगहा फुलवरिया निवासी राम वचन मेहता ने बताया कि वह वाहन लेकर रांची से लौट रहा था. रायडीह मोड़ के पास बोलेरो पर सवार आठ हथियारबंद लोगों ने वाहन रुकवाया. उसे मसनोडीह की ओर ले गये. वहां गाड़ी में झारखंड एक्सप्लोसिव लाद दिया.

फिर उसे चकाई बिहार की ओर ले जाने को कहा. इस दौरान उसके साथ दो हथियारबंद लोग भी थे. आगे दोपहिया वाहन बोलेरो से अन्य लोग जा रहे थे. कटरियाटांड के पास सड़क पर अचानक आये बच्चे महिला को बचाने के कारण वाहन पेड़ से टकरा गया. इससे चालक के बायें पैर की हड्डी टूट गयी.

बताया जाता है कि पिकअप वैन के पीछे विस्फोटक के खरीदार कार से जा रहे थे. दुर्घटना के बाद खरीदारों ने चालक को निजी क्लिनिक में भरती कराया. पुलिस के पहुंचने से पहले खरीदार फरार हो गये. बताया जाता है कि पिकअप वैन फुलवरिया निवासी संतोष मेहता का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें