27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंख के डॉक्टर ने कर दिया पेट का ऑपरेशन

महिला को बताया गया था पेट में टय़ूमर झुमरीतिलैया (कोडरमा) : तिलैया में गुरुवार को आंख, कान, नाक व गला रोग के विशेषज्ञ डॉ राम प्रकाश शर्मा ने न्यू कामेश्वरी क्लिनिक में एक महिला के पेट का ऑपरेशन करने के लिए चीरा लगा दिया. जब कुछ समझ में नहीं आया, तो मरीज को बाहर ले […]

महिला को बताया गया था पेट में टय़ूमर
झुमरीतिलैया (कोडरमा) : तिलैया में गुरुवार को आंख, कान, नाक व गला रोग के विशेषज्ञ डॉ राम प्रकाश शर्मा ने न्यू कामेश्वरी क्लिनिक में एक महिला के पेट का ऑपरेशन करने के लिए चीरा लगा दिया. जब कुछ समझ में नहीं आया, तो मरीज को बाहर ले जाने को कह दिया. महिला की हालत बिगड़ी, तो परिजनों ने हंगामा किया.
गुमो निवासी 21 वर्षीया चांदनी प्रवीण को बुधवार को सुभाष चौक स्थित न्यू कामेश्वरी क्लिनिक में भरती कराया गया था. महिला का इलाज इससे पहले जिस डॉक्टर ने किया था, उसने अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी थी. अल्ट्रासाउंड में महिला को पेट में ट्यूमर बताया गया. पति मो नसीम खान पत्नी का ऑपरेशन कराने न्यू कामेश्वरी क्लिनिक पहुंचे. ऑपरेशन के लिए आठ हजार रुपये में बात तय हुई.
परिजनों का आरोप है कि डॉ आरपी शर्मा ने महिला के पेट में चीरा लगाया. कुछ देर में पेट बंद कर उसे ऑपरेशन थियेटर से बाहर निकाल दिया. पूछने पर डॉक्टर ने बताया कि बीमारी समझ में नहीं आ रही है. सीटी स्कैन कराना पड़ेगा. इसे कहीं बाहर ले जाओ, क्योंकि यहां इसकी व्यवस्था नहीं है. इधर, महिला की हालत बिगड़ी, तो लोगों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया.
हंगामे के बाद डॉक्टर ने लिख कर दिया : बाद में नर्सिग होम के लेटर हेड पर डॉक्टर व प्रबंधन ने लिख कर दिया : चांदनी प्रवीण का ऑपरेशन किया. इस दौरान पता चला कि कुछ दिक्कत है तथा मरीज को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया जा रहा है. मरीज के इलाज में जो भी खर्च आयेगा, उसका वहन मेरे क्लिनिक द्वारा किया जायेगा. इसके लिए वचनबद्ध हैं.
विशेषज्ञता पूछे जाने पर भड़के डॉक्टर
हंगामा की सूचना पर पहुंचे मीडियाकर्मियों की ओर से उनकी विशेषज्ञता पूछे जाने पर डॉ राम प्रकाश शर्मा भड़क उठे. कहा, यह आप पूछनेवाले कौन होते हैं. फिर कहा : एक एमबीबीएस डॉक्टर 16 तरह का ऑपरेशन कर सकता है. महिला के इलाज के बारे में पूछे जाने पर कहा : पेट के अंदर ओवेरियन सिस्ट है. यह देख कर मैंने पेट खोला, लेकिन ओबरी आंत से चिपका हुआ था, इसलिए मैंने पेट बंद कर दिया.
सरकारी डॉक्टर भी है डॉ शर्मा
हंगामा के कुछ घंटे बाद ही डॉ आरपी शर्मा डॉक्टर गली स्थित अपने इएनटी क्लीनिक में मरीजों के आंख, कान व नाक का इलाज करते देखे गये. डॉ शर्मा सरकारी डॉक्टर भी हैं और कोडरमा से बाहर पदस्थापित हैं.
इएनटी स्पेशलिस्ट नहीं कर सकता पेट का ऑपरेशन
एक इएनटी स्पेशलिस्ट किसी भी हालत में पेट का ऑपरेशन नहीं कर सकता है. अगर ऐसा हो रहा है, तो गलत है. शिकायत आयेगी तो जांच के बाद कार्रवाई होगी.
डॉ एसएन तिवारी, सिविल सजर्न, कोडरमा
योगदान देने के बाद से ही गायब हैं डॉ शर्मा
डॉ आरपी शर्मा ने जनवरी के दूसरे सप्ताह में गढ़वा जिले के नगरऊंटारी में योगदान दिया था. लेकिन उसके दूसरे दिन से ही वह गायब हैं. डॉ शर्मा ने योगदान देने के बाद से एक दिन भी सेवा नहीं दी है.
डॉ आरजेपी सिंह, सिविल सजर्न, गढ़वा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें