24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेवी मांगनेवाले तीन उग्रवादी गिरफ्तार

पदमा : जेपीसी उग्रवादी संगठन के सदस्यों ने पदमा ओपी अंतर्गत इटखोरी मोड़ कंडादाग स्थित 27 जुलाई की रात विभिन्न क्रशर कर्मियों के साथ मारपीट कर लेवी देने की धमकी दी. घटना करीब 11 बजे रात की है. 20-25 की संख्या में सवारी गाड़ी (जेएच47बी/ 2527) पर सवार होकर उग्रवादी क्रशर के कर्मियों को अपने […]

पदमा : जेपीसी उग्रवादी संगठन के सदस्यों ने पदमा ओपी अंतर्गत इटखोरी मोड़ कंडादाग स्थित 27 जुलाई की रात विभिन्न क्रशर कर्मियों के साथ मारपीट कर लेवी देने की धमकी दी. घटना करीब 11 बजे रात की है.

20-25 की संख्या में सवारी गाड़ी (जेएच47बी/ 2527) पर सवार होकर उग्रवादी क्रशर के कर्मियों को अपने कब्जे में लेकर मारपीट कर परचा दिया और धमकी दिया कि अपनेअपने मालिक से कहना कि लेवी नहीं पहुंचाने पर क्रशर बंद करा दिया जायेगा. घटना की खबर मिलते ही पदमा ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

पुलिस को देखते ही गाड़ी पर सवार सभी उग्रवादी भागने लगे. इसी बीच पुलिस ने गाड़ी चालक रामचंद्र यादव (पिता खीरू यादव) ग्राम गारू कुरहा सहित रवि शर्मा (पिता श्यामलाल ठाकुर) ग्राम महकोल और शंकर मेहता (पिता देवधारी मेहता) ग्राम बिहारी को पकड़कर गाड़ी जब्त कर ली. पुलिस ने सवारी गाड़ी से नक्सली साहित्य, जेपीसी का लेटर हेड, चार पिठु बैग, एक मोटरसाइकिल, कारबाइन का दो मैगजीन सात गोली सहित और एक सवारी गाड़ी को जब्त कर लिया है.

पकड़े गये उग्रवादियों से बरही डीएसपी विनोद सिन्हा ने पूछताछ की. खबर लिखे जाने तक पदमा पुलिस द्वारा छापामारी अभियान चलाया जा रहा था. पदमा ओपी प्रभारी आभाष कुमार ने बताया कि उक्त पकड़े गये उग्रवादी जेपीसी के नाम पर स्थानीय लोगों से लेवी मांगने का काम करते थे. उक्त उग्रवादी सहित कई अन्य लोगों पर धारा 147, 148, 149, 323, 379, 341, 385, 386, 387, 87, आइपीसी 25 (1बी) 26 आर्म्स एक्ट 17 सीएलएक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें