डोमचांच : घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों को ग्रामीणों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा. मौके पर डोमचांच व मरकच्चो थाना की भी पुलिस पहुंची हुई थी. डीसी उमाशंकर सिंह जब घटनास्थल पर जा रहे थे, तो उनकी गाड़ी लोगों ने जामस्थल पर ही रोक दी. इसके बाद डीसी पैदल घटनास्थल पर गये. डीसी ने कहा है कि इलाके में अवैध खनन बंद करवाया जायेगा. घटना की जांच के लिए जिला खनन पदाधिकारी फेंकू राम व बीडीओ आरके मिश्र को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
* इनके नाम पर है लीज: खदान का लीज रामेश्वर मेहता (निवासी फुलवरिया), सदानंद मेहता (निवासी डोमचांच), महेश मेहता (निवासी फुलवरिया), विनोद प्रसाद मेहता (निवासी फुलवरिया) व शैलेंद्र कुमार (निवासी डोमचांच) का है. 32 एकड़ की खदान के कुछ पट्टे का लीज 2007 में ही खत्म हो गया था. इसके बावजूद अधिकारियों की मिलीभगत से खनन का कार्य चल रहा था.
* ये निकाले गये सुरक्षित : सुरेंद्र मेहता, उमेश मेहता, बबुन मेहता, सुरेश मेहता, अशोक, दिनेश, महादेव, प्रकाश मेहता, बबलू मेहता, विनोद मेहता, विजय मेहता, शंकर मेहता, विनोद पासवान, किशुन पासवान, गोविंद ब्रह्मदेव पासवान, राजेंद्र पासवान आदि लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.