Advertisement
चैंपियन शील्ड पर नालंदा हाउस का कब्जा
कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता (2014-15) का समापन मंगलवार को हुआ. अंतिम दिन चार गुणो 400 मीटर सीनियर, जूनियर, 4 गुणो 100 मीटर सीनियर व 3000 मीटर ओपन स्पर्धा में कैडेटों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. समापन के मौके पर जूनियर ग्रुप में राजगीर हाउस के कुंदन कुमार व […]
कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता (2014-15) का समापन मंगलवार को हुआ. अंतिम दिन चार गुणो 400 मीटर सीनियर, जूनियर, 4 गुणो 100 मीटर सीनियर व 3000 मीटर ओपन स्पर्धा में कैडेटों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.
समापन के मौके पर जूनियर ग्रुप में राजगीर हाउस के कुंदन कुमार व सीनियर ग्रुप में मौर्य हाउस के अभीजीत कुमार को बेस्ट एथलीट का पुरस्कार दिया गया. विभिन्न स्पर्धाओं के परिणाम के आधार पर जूनियर ग्रुप में गौतम हाउस, राजगीर हाउस व वैशाली हाउस क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा सीनियर वर्ग में नालंदा हाउस, मौर्य हाउस व मिथिला हाउस क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहा. संयुक्त परिणाम के आधार पर नालंदा हाउस ने चैंपियनशिप शील्ड पर कब्जा जमाया. वही मौर्य व मिथिला हाउस को दूसरा व तीसरा स्थान मिला.
इधर, 40 वर्ष से नीचे व 40 वर्ष से ऊपर के स्टाफ के लिए 100 मीटर रेस का भी आयोजन किया गया. दोनों वर्गो में भाग लेकर रजिस्टर ले कर्नल एके रजक ने पहला स्थान प्राप्त किया. 40 वर्ष से नीचे के ग्रुप में हवलदार प्रदीप टोप्पो व निरंजन उपाध्याय, मनोज शर्मा को तीसरा स्थान मिला. 40 वर्ष से ऊपर वाले ग्रुप में सूबेदार राजीव व सच्चितानंद भी सफल रहे. स्टाफ व स्टूडेंट क ेबीच रस्सी खींच प्रतियोगिता भी हुई. इसमें 11वीं व 12वीं के कैडेट विजय रहे. समापन कार्यक्रम में हाउस फ्लैग व बैंड धुन पर कैडेटों ने समा बांधा. मुख्य अतिथि रजिस्ट्रार सह प्रभारी प्राचार्य ले कर्नल एके रजक, विशिष्ट अतिथि सुजाता भट्ट व श्रीमती रीति राज ने विजेता कैडेटों व हाउस के मास्टर को ट्रॉफी प्रदान किया.
चैंपियन शील्ड नालंदा हाउस के हाउस मास्टर केसी पांडा, होस्टल सुपरिटेंडेंट प्रमोद सिंह, हाउस कैप्टन राहुल व वैभव कुमार ने प्राप्त किया. प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि कैडेटों ने अपने लगन व मेहनत से ये साबित किया है कि हर काम तब आसान हो जाता है, जब इच्छा शक्ति पूरी लगी हो. उन्होंने कैडेटों की शालीनता की सराहना की. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रधानाध्यापक स्क्वाड्रन लीडर शमीम अख्तर, प्रभारी शिक्षक एस अख्तर, सह प्रभारी एसएस पालीद, ओवर ऑल गेम्स कोऑर्डिनेटर ए साहा, संयोजक छात्र विकास मेहता, अमरेश अमन, ऋषभ, गौरव, आलोक अभिषेक आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस मौके पर कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement