कोडरमा. विस चुनाव में कोडरमा विस अंतर्गत में इस बार वोटिंग प्रतिशत में लगभग छह प्रतिशत का इजाफा हुआ है. प्रशासन की ओर से चलाये गये मतदाता जागरूकता अभियान का भी असर दिखा और लोग वोट देने के लिए निकले. वोटिंग के मामले में इस बार भी आधी आबादी यानी महिलाएं आगे रही है.
विधानसभा में जहां कुल 65.47 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें 69.74 प्रतिशत महिलों व 62.48 प्रतिशत पुरुष शामिल है. जानकारी के अनुसार सुबह में मतदान शुरू होने से पहले इवीएम में बीप की आवाज नहीं आने पर चार इवीएम बदली गयी. बरही विस के चंदवारा में 68.78 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां गजूरे में सबसे अधिक 89 प्रतिशत मतदान की सूचना है. जबकि बरकट्ठा विस के जयनगर में 65.29 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां बूथ संख्या 29 खेड़ोबर में सबसे अधिक 86.76 व सबसे कम कटिया पूर्वी में 46.59 प्रतिशत मत पड़े.