कोडरमा. जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसियों की बैठक जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी प्रखंडों के वरिष्ठ कांग्रेसियों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि कोडरमा से राजद प्रत्याशी मंत्री अन्नपूर्णा देवी थी. उन्होंने कहा कि जिले में शांति, विकास व अमन चैन के लिए वे सदैव तत्पर हंै. लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ रहेंगे. कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बरही विधानसभा में मनोज कुमार यादव, बरकट्ठा से बटेश्वर प्रसाद मेहता व कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी की जीत में कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी रामलखन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा, लीलावती मेहता, प्रदीप सिंह आदि ने सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए यूपीए प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी को वोट देने की अपील की. बैठक के दौरान चुनाव अभियान समिति का गठन करने पर भी विचार किया गया. इसके लिए जिलाध्यक्ष नाम तय करेंगे. बैठक का संचालन युवा नेता मनोज सहाय पिंकू ने किया. मौके पर तुलसी मोदी, नारायण वर्णवाल, छोटे लाल सिंह, रूप नारायण पांडेय, मनीरउद्दीन, उत्तम दास पाल, माखनलाल शर्मा, उमेश साव, उपेंद्र सिंह, प्रभात कुमार राम, अरविंद सेठ, नवनीत ओझा, संजय सेठ, शंकर यादव, हिमांशु शर्मा, अनिल यादव, खुर्शीद आलम, बसंत यादव, शहाबुद्दीन अंसारी, राजद जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा, शैलेश कुमार शोलू, अशोक यादव आदि मौजूद थे. इस दौरान झाविमो के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह कांग्रेस में शामिल हुए.
कांग्रेस की बैठक में राजद को जिताने का संकल्प
कोडरमा. जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसियों की बैठक जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी प्रखंडों के वरिष्ठ कांग्रेसियों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि कोडरमा से राजद प्रत्याशी मंत्री अन्नपूर्णा देवी थी. उन्होंने कहा कि जिले में शांति, विकास व अमन चैन के लिए वे सदैव तत्पर हंै. लोगों के सुख-दुख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement