जयनगर. हीरोडीह पुराना पंचायत भवन में भाकपा अंचल कमेटी की बैठक चंद्रदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अंचल मंत्री समीम खान ने विगत कार्यक्रमों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. जिला मंत्री महादेव राम ने कहा कि जयनगर क्षेत्र में बिजली की भारी किल्लत है. यहां मात्र दो से चार घंटे बिजली रहती है. बड़े फैक्टरियों को नियमित बिजली दी जाती है. वहीं गरीबों को एक बल्ब जलाने में भी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि मध्याह्न भोजन रसोइया संघ द्वारा 24 अक्तूबर को जिला समाहरणालय के समक्ष होनेवाले प्रदर्शन का भाकपा समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि रसोइये को दुर्गा पूजा व दीपावली जैसे त्योहार में भी मानदेय नहीं दिया गया. एक तरफ सरकार महिला सशक्तीकरण की बात करती है, दूसरी तरफ महिलाओं के साथ भेदभाव बरता जा रहा है. बैठक को पुरुषोत्तम यादव, सोनिया देवी, अर्जुन यादव, प्रकाश रजक, रामेश्वर चौधरी आदि ने संबोधित किया. इस मौके पर ब्रह्मदेव राणा, ईश्वर चौधरी, काली सिंह, विनोद पासवान, अनवर अंसारी, उमा देवी आदि मौजूद थे.
रसोइया के आंदोलन का समर्थन करेगी भाकपा
जयनगर. हीरोडीह पुराना पंचायत भवन में भाकपा अंचल कमेटी की बैठक चंद्रदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अंचल मंत्री समीम खान ने विगत कार्यक्रमों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. जिला मंत्री महादेव राम ने कहा कि जयनगर क्षेत्र में बिजली की भारी किल्लत है. यहां मात्र दो से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement