27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को पुनर्वासित करने की नहीं हुई पहल

पिछले दिनों बंगलुरू से मुक्त कराये गये डोमचांच के नौ बच्चों को नहीं मिल रही सुविधा कोडरमा. पिछले दिनों बंगलुरू से मुक्त कराये गये डोमचांच के नौ बच्चों को पुनर्वासित किये जाने के मामले में जिला प्रशासन का रवैया उदासीन है. स्वयंसेवी संस्था समर्पण के सचिव इंद्रमणि साहू ने पिछले दिनों डोमचांच जाकर इन बच्चों […]

पिछले दिनों बंगलुरू से मुक्त कराये गये डोमचांच के नौ बच्चों को नहीं मिल रही सुविधा कोडरमा. पिछले दिनों बंगलुरू से मुक्त कराये गये डोमचांच के नौ बच्चों को पुनर्वासित किये जाने के मामले में जिला प्रशासन का रवैया उदासीन है. स्वयंसेवी संस्था समर्पण के सचिव इंद्रमणि साहू ने पिछले दिनों डोमचांच जाकर इन बच्चों के रहन-सहन व मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. श्री साहू ने बताया कि पुनर्वास की व्यवस्था नहीं होने के कारण ये बच्चे दोबारा काम के लिए बाहर ले जाये जा सकते हैं. पुनर्वास को लेकर जिला प्रशासन को जवाबदेह बनाने के लिए 12 मई 2014 को सूचना अधिकार का प्रयोग किया गया. इसके बाद जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने उच्च अधिकारियों से मंतव्य लिया और डीसी ने डीएसइ को उक्त बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में कराने का आदेश दिया. बच्चों के माता-पिता को भी सरकारी लाभ देने की बात कही, लेकिन पिछले दिनों जब मैं डोमचांच गया, तो पाया कि हालात अच्छे नहीं हैं. दिनेश कुमार तुरी (पिता सोमर तुरी) का नामांकन बंगाखलार डोमचांच में 5वीं कक्षा में है. पिछले नौ माह से दिनेश बंगलुरू में कार्य कर रहा था, प्रशासन की मदद से उसे सात मई को वापस लाया गया, पर उपस्थिति पंजी में दिनेश एक भी दिन विद्यालय में गैर हाजिर नहीं है. ऐसा ही मामला अन्य बच्चों के साथ है. किसी का विद्यालय में नाम है, तो उनकी सुविधा किसी और को मिल रही है. कहीं बच्चे विद्यालय नहीं जा रहे हैं. उन्होंने बच्चों के पुनर्वास के लिए ठीक व्यवस्था करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें