जयनगर : माले प्रखंड कमेटी की बैठक बुधवार शाम रूपायडीह में हुई. बैठक की शुरुआत में दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा गया. बैठक में 30 जुलाई को कोलकाता में होनेवाले जन कन्वेंशन पर चर्चा की गयी. इसमें प्रखंड से 50 कार्यकर्ता भाग लेंगे. प्रखंड कमेटी के साथियों को इसके लिए अर्थ संग्रह की जिम्मेवारी सौंपी गयी. निर्णय लिया गया कि प्रखंड में अधूरे रेनुअल को 20 जुलाई तक पूरा करना है.
यह भी निर्णय लिया गया कि नवीकरण के तहत पांच सौ सदस्य बनाये जायेंगे. इसकी जिम्मेदारी ब्रांच कमेटियों को सौंपी गयी. पार्टी के 50वीं साल गिरह पर 28 जुलाई को कामरेड चारू मजूमदार के शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. इस दिन गांव व बाजार में पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों पर लाल झंडा फहराया जायेगा. मौके पर जिला सचिव मोहन दत्ता, प्रखंड सचिव राजकुमार पासवान, मो इब्राहिम, असगर अंसारी, भोला यादव, सुरेंद्र सिंह, अशोक यादव, हकीम खान, राजेंद्र प्रसाद यादव, अजय यादव, चांद अख्तर, चंद्रदेव ठाकुर, शंभूनाथ वर्मा आदि मौजूद थे.