दो घायल, ट्रक में फंसे चालक को पुलिस के जवानों ने निकाला
Advertisement
घाटी में एक साथ कई वाहन टकराये
दो घायल, ट्रक में फंसे चालक को पुलिस के जवानों ने निकाला कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र के कोडरमा घाटी में शनिवार सुबह करीब आठ बजे एक ट्रक का टायर फट जाने से एक साथ कई वाहन टकरा गये. हादसे के बाद घाटी में लंबा जाम लगा रहा है. ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानी […]
कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र के कोडरमा घाटी में शनिवार सुबह करीब आठ बजे एक ट्रक का टायर फट जाने से एक साथ कई वाहन टकरा गये. हादसे के बाद घाटी में लंबा जाम लगा रहा है. ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. पूरे घटना में राहत की बात रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और भीषण हादसा होते-होते बचा. जानकारी के अनुसार बिहार की ओर से कोडरमा की ओर आ रहा ईंट लदा ट्रक (बीआर-21जीए-9011) जैसे ही तारा घाटी पहुंचा, अचानक उक्त ट्रक का टायर फट गया.
इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गया. ऐसे में ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बड़े गड्ढे में गिर गया. इसी दौरान ट्रेलर के पीछे-पीछे चली आ रही बेलोरो (बीआर-02एएफ-7434) ट्रक से जा टकरायी, जबकि एक बाइक (जेएच-12सी-9091) सवार ट्रेलर के नीचे जा घुसा.
वहीं एक अन्य ट्रक ( बीआर-01जीएच-4529) भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. चंद मिनटों में हुए उक्त सड़क हादसे के बाद घाटी में अफरा-तफरी वाली स्थिति रही. इस घटना में ट्रक चालक राकेश कुमार ट्रक में फंस कर घायल हो गया, जबकि ट्रेलर चालक भी घायल हो गया. वाहन में फंसे चालक को पुलिस के जवानों के सहयोग से बाहर निकाला गया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए जाम हटाने के लिए प्रयासरत दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement