21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाताओं में दिखा उत्साह, जम कर हुआ मतदान

कई बूथों पर मशीन खराब, देर से शुरू हुआ मतदान जयनगर : लोकसभा चुनाव में मतदाताओं का उत्साह देखने लायक रहा. महिला, पुरुष, बुजुर्ग, नि:शक्त व युवा मतदाताओं ने जम कर मतदान किया. मतदान शुरू होने के निर्धारित समय सात बजे के पूर्व ही मतदाताओं की कतार अपने अपने बूथों पर लग गयी. हालांकि कई […]

कई बूथों पर मशीन खराब, देर से शुरू हुआ मतदान

जयनगर : लोकसभा चुनाव में मतदाताओं का उत्साह देखने लायक रहा. महिला, पुरुष, बुजुर्ग, नि:शक्त व युवा मतदाताओं ने जम कर मतदान किया. मतदान शुरू होने के निर्धारित समय सात बजे के पूर्व ही मतदाताओं की कतार अपने अपने बूथों पर लग गयी. हालांकि कई बूथों पर इवीएम में खराबी के कारण मतदान अपने निर्धारित समय के बजाय विलंब से शुरू हुआ.
कटहाडीह बूथ संख्या 50 व खेशकरी बूथ संख्या 53 पर इवीएम मशीन में खराबी आने के कारण मतदान विलंब से शुरू हुआ. मतदाताओं ने इसकी सूचना डीसी व बीडीओ को दी. मौके पर पहुंचे बीडीओ अमित कुमार ने मशीनों को बदल कर मतदान शुरू कराया. इन बूथों पर 9.40 के आसपास मतदान शुरू हुआ. वहीं चरकी पहरी बूथ संख्या पांच पर प्रात: 8.10 बजे के बाद मतदान शुरू हुआ.
इसके अलावे तिलोकरी बूथ संख्या 114, बिहारो बूथ संख्या 84, सतडीहा बूथ संख्या 77 के अलावे रघुनियाडीह, इरगोबाद, खरपोका, पिपराडीह आदि बूथों पर भी मशीन की खराबी के कारण मतदान प्रभावित हुआ. बीडीओ अमित कुमार ने तकनीशियन बुलाकर खराब मशीनों को दुरुस्त करा कर मतदान शुरू कराया. इस दौरान जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, सदस्य मुनिया देवी, मुखिया अजमेरी खातून, अर्चना कुमारी, भीम कुमार यादव, हिंद किशोर राम, बाला लखेंद्र पासवान, मेघा देवी आदि ने अपने-अपने बूथों पर मतदान किया.
कांको स्थित बूथ पर जिप सदस्य महादेव राम ने कतार में लगकर मतदान किया. इस दौरान रेभनाडीह बूथ पर एक पार्टी के कार्यकर्ता व ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी के बीच झड़प भी हुई. मतदान के दौरान बीडीओ अमित कुमार, थाना प्रभारी रवि किशोर प्रसाद, सीओ विजय हेमराज खलको आदि गड़बड़ी की सूचना पर बूथों पर घूमते नजर आये. मतदान के दौरान नि:शक्त मतदाताओं ने लोकतंत्र की खातिर पूरे उत्साह के साथ मतदान किया. इधर, विधायक प्रो जानकी यादव भी अपने मतदान के बाद प्रखंड के विभिन्न बूथों पर जायजा लेते देखे गये. वहीं भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने भी विभिन्न बूथों का जायजा लिया.
रेभनाडीह बूथ पर पहले मतदाता बने शक्ति महतो : प्रखंड के रेभनाडीह स्थित मतदान केंद्र पर पहले मतदाता के रूप में शक्ति महतो ने अपना मतदान किया. मतदान के बाद वापस लौटने के बाद उन्होंने बताया कि लोकतंत्र के मजबूती के खातिर उन्होंने मतदान किया है. हालांकि पहले और आज के मतदान की प्रक्रिया में अंतर है. मगर उत्साह आज भी कम नहीं. इधर, लतवेधवा के बूथ संख्या 76 पर तीन विकलांग मतदाता एक साथ मतदान करने पहुंचे.
इसी गांव के प्रथम मतदाता विकलांग प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि मतदान को लेकर उन्हें रात भर नींद नहीं आयी. सुबह होने के इंतजार में उन्होंने जाग कर रात काटी है. बूथ संख्या 76 पर दोपहर में इवीएम खराब होने के कारण मतदान बाधित हुआ. सूचना मिलने पर बीडीओ ने तत्काल मशीन को दुरुस्त कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें