कोडरमा : प्रखंड के बेकोबार पंचायत में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह प्रशिक्षण केंद्र कोडरमा जिला के विकास के लिए अवस्मरणीय है जो ग्रामीण क्षेत्र में खुलने से विकास की गाथा में एक और कड़ी जुड़ गयी है.
यह लगभग चार करोड़ की लागत से 45 रूम का निर्माण होगा एवं हॉस्टल कि भी सुविधा रहेगी. इसमें 50 सीट के लिए शिक्षक ट्रेनिंग लेंगे. अभी से इसकी प्रशिक्षण के लिए प्राचार्य कामेश्वर सिंह को प्रतिनियुक्ति किया गया है. यह भवन बनने तक ताराटांड़ स्थित बंद पड़े उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में चलाया जायेगा.
मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महामंत्री शिवेंद्र नारायण सिन्हा, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, कोडरमा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष दिनेश सिंह, झुमरीतिलैया नगर अध्यक्ष देवनारायन मोदी, राजकुमार यादव, पंकज सिंह ,सुरेश यादव, नरेंद्र सिंह, राजा यादव, सुदीप्तो घोष, रामलखन सिंह यादव कॉलेज के प्रोफेसर कमलेश सिंह, रामावतार केसरी, छटू पंडित, सुनील मंडल, वीरेंद्र यादव आदि मौजूद थे.