17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

204 लोगों की हुई जांच, 29 में पाये गये मलेरिया के लक्षण

जयनगर :डीवीसी केटीपीएस के सीएसआर द्वारा चरकी पहरी ऊपर टोला में नि:शुल्क मलेरिया जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता सीएसआर हेड हरीश चंद्र सिंह व संचालन कांता सिंह ने किया. शिविर का उद्घाटन मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रमुख एमसी मिश्रा व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर मुख्य अतिथि […]

जयनगर :डीवीसी केटीपीएस के सीएसआर द्वारा चरकी पहरी ऊपर टोला में नि:शुल्क मलेरिया जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता सीएसआर हेड हरीश चंद्र सिंह व संचालन कांता सिंह ने किया. शिविर का उद्घाटन मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रमुख एमसी मिश्रा व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने कहा कि बीमारी से बचने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गये स्वच्छता अभियान को मूर्त रूप देने बीमारी पर अंकुश लगेगा और पूरा देश स्वस्थ रहेगा.
उन्होंने कहा कि बीमारी में रोकथाम सबसे जरूरी है. एहतियात बरतें, चिकित्सकों से सलाह लें, इसके बाद दवा का सेवन करें, जीवन शैली में बदलाव लाये और देश को मलेरिया मुक्त बनाये. वहीं डाॅ प्रियरंजन ने इससे बचाव के उपाय की जानकारी देते हुए कहा कि जाड़ा बुखार होने पर निकट के स्वास्थ्य केंद्र में अपनी जांच कराये. उन्होंने कहा कि गंदे पानी के मच्छर से फलेरिया फैलता है, जबकि मादा इनोफिल मच्छर से मलेरिया फैलता है .
डॉ अशोक कुमार ने भी लोगों को मलेरिया से बचाव का उपाय बताया. इस दौरान 204 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी, इसमें 29 में मलेरिया के लक्षण पाये गये. इनका उपचार शिविर में किया गया. इसके अलावे अन्य बीमारियों की भी जांच का नि:शुल्क दवा दी गयी. इस अवसर पर विवेकानंद शर्मा, दिगंबर प्रसाद, रूपेश साहू, मो कलीम अंसारी, देवाशीष चटर्जी, एसके धारा, वार्ड सदस्य बाबूलाल यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
मन की बात कार्यक्रम सफल बनाने पर चर्चा
डोमचांच. 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रम ‘मन की बात’ को लेकर भाजपा जिला इकाई विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इसी उद्देश्य से गुरुवार को जयनगर रोड स्थित शिवम कॉम्प्लेक्स में जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने कहा कि अधिक-से-अधिक संख्या में 25 नवंबर को डोमचांच के दक्षिणी पंचायत भवन में कोडरमा जिला के सभी मंडल पदाधिकारियों को उपस्थित होकर मन की बात कार्यक्रम सफल बनाना है. बैठक में आगामी 28 नवंबर को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कोडरमा के द्वारा डोमचांच में आयोजित हिंदू धर्म महासभा में हजारों की संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया गया.
बैठक का संचालन जिला मंत्री सुनील कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर महिला जिलाध्यक्ष संगीता सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद वर्मा, सांसद प्रतिनिधि भरत नारायण मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभाकर लाल रावत, अनूप जोशी, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विक्रम सिंह परिमल, डोमचांच मंडल अध्यक्ष विनय कुमार मोदी, सुजीत कुमार, अमरदीप साव, मनोज मेहता, महेंद्र यादव, विजय यादव, विवेक साव, देवनारायण मोदी, पोखराज राणा, बालमुकुंद सिंह, रघुवीर सिंह, मीना साव, मनोज भगत, मुकेश कुमार, कार्तिक साव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें