डोमचांच : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को रांची जाने के क्रम में ढाब पहुंचे और नक्सलियों द्वारा अपहृत किये गये लोगों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में कानून नाम की चीज नहीं है. पूरे राज्य की कानून व्यवस्था चौपट हो गयी है. पहले लोग जंगल में रहनेवाले जानवर से डरते थे. आज जंगल में रहनेवाले आदमी से डर रहे हैं.
उन्होंने सतगावां व ढाब में एक कंपनी फोर्स देने, बंद पड़ा बीएसएनएल टावर को चालू करने व ढाब थाना को चालू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रशासन लोगों के बीच व्याप्त दहशत को समाप्त करें. ढाब की महिलाओं ने श्री मरांडी से मुलाकात की और उनके समक्ष बिजली की समस्याएं रखीं. इस मौके पर जिलाध्यक्ष वेदू साव, जिप अध्यक्ष महेश राय, मुन्ना सिंह, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद थे.