Advertisement
कई ट्रेनें रद्द, कुछ के मार्ग बदले, 29 अक्तूबर तक नहीं चलेगी लुधियाना एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी 30 तक रद्द
झुमरीतिलैया : कोलकाता-नयी दिल्ली ग्रैंड कोर्ड रेल लाइन पर इन दिनों यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ जैसे पर्व के समय में रेलवे ने जहां कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है, वहीं कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है. रेलवे ने यह फैसला इस रुट के डेहरी ऑनसोन […]
झुमरीतिलैया : कोलकाता-नयी दिल्ली ग्रैंड कोर्ड रेल लाइन पर इन दिनों यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ जैसे पर्व के समय में रेलवे ने जहां कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है, वहीं कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है. रेलवे ने यह फैसला इस रुट के डेहरी ऑनसोन स्टेशन पर नन इंटरलोकिंग कार्य होने के कारण लिया है.
रेलवे के आदेशानुसार इस रूट की कई एक्सप्रेस ट्रेनों (करीब 15) को रद्द कर दिया गया है. जबकि 22 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. जानकारी के अनुसार 24 व 29 अक्तूबर को टाटा से खुलने वाली टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस, 24 से 26 अक्तूबर को अमृतसर से खुलने वाली अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस, 23 से 29 अक्तूबर तक धनबाद फिरोजपुर धनबाद गंगा सतलज लुधियाना एक्सप्रेस, 25 अक्तूबर को रांची से खुलने वाली रांची-अजमेर एक्सप्रेस अप व डाउन, 24 से 26 अक्तूबर को समलपुर से खुलने वाली समलपुर-वाराणसी अप व डाउन एक्सप्रेस, 25 अक्तूबर को कोल्हापुर से खुलने वाली कोल्हापुर धनबाद दीक्षापुर भूमि एक्सप्रेस अप व डाउन, 24 से 30 अक्तूबर तक कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस अप व डाउन, 23 अक्तूबर को शालीमार से खुलने वाली शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस अप व डाउन, 25 अक्तूबर को गोरखपुर से खुलने वाली गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस अप व डाउन, कोलकाता से खुलने वाली कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्द भेद्दी एक्सप्रेस अप व डाउन, 23 अक्तूबर को हावड़ा से खुलने वाली हावड-़ा आनंद बिहार एक्सप्रेस अप व डाउन की ट्रेनें रद्द रहेंगी. इस रुट पर लुधियाना एक्सप्रेस व कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस जैसे महत्वपूर्ण ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सपेस के अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों का मार्ग बदलने से भी परेशानी होगी.
इन ट्रेनों के मार्ग हुए परिवर्तित
23 व 28 अक्टूबर को पुरी से खुलने वाली पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोतम एक्सप्रेस गोमो पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के बजाय चुनार गढ़वा रोड बरकाकाना मुरी के रास्ते चलायी जायेगी. 23 व 28 अक्तूबर को नयी दिल्ली से खुलने वाली 12802 नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोतम एक्सप्रेस भी गोमो दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के बजाय गढ़वा रोड बरकाकाना मुरी के रास्ते चलायी जायेगी. 23 व 29 अक्तूबर को अजमेर से खुलने वाली 12988 अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन धनबाद प्रधान खांटा के बजाय दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पटना झाझा के रास्ते चलायी जायेगी.
24,25 व 28 अक्तूबर को हावड़ा से खुलने वाली 12381 हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस वाया प्रधान खांटा धनबाद-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बजाय आसनसोल झाझा पटना- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलायी जायेगी. 26, 29 व 30 अक्तूबर को नयी दिल्ली से खुलने वाली 12382 नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन धनबाद प्रधान खांटा के बजाय पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पटना झाझा के रास्ते चलायी जायेगी.
29 अक्तूबर को हावड़ा से खुलने वाली 12371 हावड़ा जैसलमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस वाया प्रधान खांटा धनबाद-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के बजाय आसनसोल झाझा पटना के रास्ते चलायी जायेगी. 28 अक्तूबर को सियालदाय से खुलने वाली 12379 सियालदाह-अमृतसर जालियावाला बाग एक्सप्रेस वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन धनबाद प्रधान खांटा के बजाय पंडित दीन दयाल उपाध्याय पटना झाझा के रास्ते चलायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement