21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदमा : एड्स पीड़िता हत्याकांड के मुख्य गवाह की हत्या, शव बरामद

पदमा : एड्स पीड़िता की हत्या मामले का मुख्य गवाह सरजू भुइयां (55 ‌वर्ष, इचाक निवासी) का शव पदमा ओपी क्षेत्र के बुंडू नदी से गुरुवार को बरामद किया गया. शव के दोनों कान कटे पाये गये. पदमा पुलिस ने प्रथमदृष्टया हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस का मानना है कि हत्या कर शव को […]

पदमा : एड्स पीड़िता की हत्या मामले का मुख्य गवाह सरजू भुइयां (55 ‌वर्ष, इचाक निवासी) का शव पदमा ओपी क्षेत्र के बुंडू नदी से गुरुवार को बरामद किया गया. शव के दोनों कान कटे पाये गये. पदमा पुलिस ने प्रथमदृष्टया हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस का मानना है कि हत्या कर शव को कहीं फेंका गया है.

बताया जाता है कि बुधवार की रात अधिक बारिश होने के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया और शव बह कर बुंडू नदी की झाड़ियों में फंस गया. सुबह में ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. इचाक निवासी सरजू भुइयां तीन दिनों से लापता था.

गवाह बनने के बाद से परेशान था सरजू : मृतक के परिजनों ने बताया कि सरजू तीन सितंबर से लापता था. उसकी काफी तलाश की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. उन्होंने कहा कि हत्याकांड में मुख्य गवाह बनने के बाद से सरजू मानसिक रूप से तनावग्रस्त रहने लगा था. उसने खाना-पीना छोड़ दिया था.

सोमवार की शाम वह घरवालों से बहस कर निकला था. उसे मिर्गी की बीमारी भी थी. हालांकि पुलिस इस घटना को एडस पीड़िता की हत्या से भी जोड़ कर देख रही है.

क्या है मामला : इचाक निवासी संजय भुइयां की पत्नी को एडस था. एक दिन संजय, उसकी मां जसवा देवी, बहन कजरी देवी पीड़िता को झाड़-फूंक के नाम पर रजघट जंगल ले गये. सरजू भुइयां को झाड़ फूंक करने के लिए बुलाया गया.

इसके बाद पति, सास, ननद ने एडस पीड़िता की साड़ी से गला दबा कर हत्या कर दी. सरजू ने जब छुड़ाना चाहा, तो उसे भी जान मारने की धमकी दी गयी. इसके बाद बीमार महिला के शव को नदी में फेंक दिया गया. सोमवार को मृतका का शव नदी से बरामद किया गया था. इस हत्याकांड में पुलिस ने सरजू को मुख्य गवाह बनाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें