जयनगर में पंसस की बैठक, कई मुद्दे पर चर्चा
Advertisement
पंसस की बैठक में हुआ हंगामा
जयनगर में पंसस की बैठक, कई मुद्दे पर चर्चा जयनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से बीडीओ अमित कुमार, सीओ बालेश्वर राम, प्रमुख जयप्रकाश राम, थाना प्रभारी रवि किशोर प्रसाद मौजूद थे. बैठक में मौजूद पंचायत समिति सदस्यों ने पूर्व की बैठक में […]
जयनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से बीडीओ अमित कुमार, सीओ बालेश्वर राम, प्रमुख जयप्रकाश राम, थाना प्रभारी रवि किशोर प्रसाद मौजूद थे. बैठक में मौजूद पंचायत समिति सदस्यों ने पूर्व की बैठक में लिए जाने वाले प्रस्ताव पर कार्रवाई नहीं होने पर मनोज दास, अजय यादव, सुरेश यादव सहित कई पंचायत समिति सदस्यों ने जम कर हंगामा किया. डंडाडीह पंसस महावीर यादव ने अपने पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में पंचायत सचिव द्वारा 500-500 सौ रुपये की अवैध वसूली करने, बेको पंसस अजय यादव ने बेको रोजगार सेवक पर मनरेगा सहित कई योजनाओं में कमीशन लेने के आरोप में हटाने की मांग की.
वही पंसस रामचंद्र धोबी ने तिलोकरी पंचायत में रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा के तहत बनने वाले शौचालय के लाभुकों से एक-एक हजार का अवैध वसूली करने, पेठियाबागी चौक के मुख्य मार्ग पर किये गये अतिक्रमण हटाने, बंद पड़े पेंशन के लाभुकों को जिला नहीं भेजकर प्रखंड मुख्यालय में पेंशन का समाधान करने, कंद्रपडीह पंचायत के डुमरडीहा में श्मशान घाट में पानी का व्यवस्था करने सहित कई रोजगार सेवक व पंचायत सचिव द्वारा योजनाओं में के मनमानी करने का आरोप लगाया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख जयप्रकाश राम ने कहा कि सभी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर उन पंचायत सेवक व रोजगार सेवक पर कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ही प्रखंड व पंचायत का विकास संभव है, किसी प्रकार पंचायत सचिव व रोजगार सेवक द्वारा कमीशनखोरी का मामला आये तो उसे शीघ्र लिखित के साथ सूचना करें निश्चित ही उन रोजगार सेवक व पंचायत सचिव पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक का संचालन जीपीएस सत्यजीत ने किया. मौके पर अंचल निरीक्षक रामधनी रविदास, उप प्रमुख वीरेंद्र यादव, बीपीओ रामशरण प्रसाद, शैलेंद्र तिवारी, बीपीओ अशोक उपाध्याय, विधायक प्रतिनिधि महावीर यादव, सुरेश यादव, मुखिया सुरेंद्र यादव, रेखा देवी, मनोज दास, बिंदवा देवी, जेइ चंद्रिका राम, बसंती देवी, किरण देवी, पर्यवेक्षिका माधुरी कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement