झुमरीतिलैया : अड्डी बंगला रोड में संचालित रिदम डांस एकेडमी के प्रांगण में शनिवार से 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया. उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व विशिष्ठ अतिथि के रूप में अनूप सरकार, ब्रम्हा मेहता, ममता अग्रवाल, सुरेश मंडल, अभिमन्यु प्रसाद सेठ, निर्मला कांति देवी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों को इस तरह के समर कैंप से काफी कुछ सीखने और सिखाने को मिलता है. समर कैंप बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम है. बच्चे देश के सुनहरे भविष्य हैं. सभी बच्चों से बड़ों को भी काफी उम्मीदें हैं.
Advertisement
प्रतिभा निखारने का सशक्त माध्यम है समर कैंप
झुमरीतिलैया : अड्डी बंगला रोड में संचालित रिदम डांस एकेडमी के प्रांगण में शनिवार से 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया. उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व विशिष्ठ अतिथि के रूप में अनूप सरकार, ब्रम्हा मेहता, ममता अग्रवाल, सुरेश मंडल, अभिमन्यु प्रसाद सेठ, निर्मला कांति देवी ने संयुक्त रूप से […]
इसके पूर्व एकेडमी के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया. एकेडमी के निदेशक सूरज प्रताप ने बताया कि यह समर कैंप चार जून तक चलेगा. कैंप में बच्चों को चित्रकला, नृत्य, कराटे, योगा, रंगोली, मॉडलिंग, सिलाई बुनाई, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि के गुर सिखाये जायेंगे. इस कैंप में योग गुरु कुंदन राणा के द्वारा बच्चों को योगा का प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं सुमन प्रिया, मनीषा व सिमरन मोदी द्वारा चित्रकला सिखायी जायेगी. यश बंसल, सिमरन सोनकर, भुवनेश्वर, पंकज कुशवाहा के द्वारा नृत्य, प्रवीण जोशी द्वारा ताइक्वांडो, गौरव बनर्जी के द्वारा फोटोग्राफी व मॉडलिंग के गुर
सिखाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement