मरकच्चो (कोडरमा) : महुगाय में विवाहिता की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने महिला का शव कुएं में देखा, तो इसकी सूचना मरकच्चो थाना को दी. पुलिस पदाधिकारी शिवराज उरांव व अगस्त दुबे घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से निकाला. शव की पहचान महुगाय निवासी यमुना दास की 27 वर्षीय पत्नी सरिता देवी के रूप में की गयी.
सूचना पर कुंडी धनवार के नीमाडीह निवासी सरिता के पिता बाबूलाल दास व उनके परिजन पहुंचे. इन लोगों ने यमुना दास के घर में तोड़-फोड़ की. पुलिस पदाधिकारी मूकदर्शक बने रहे. बाबूलाल दास ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह आठ वर्ष पूर्व यमुना दास से किया था. उसे तीन पुत्री व एक पुत्र है.
पिछले दो वर्ष से सरिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. कई बार पंचायत भी हुई थी. श्री दास के आवेदन पर पति यमुना दास, भैंसुर रामेश्वर दास, सास व गोतनी पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है.