चंदवारा : थाना क्षेत्र के पत्थलगडा बाघमारा चौक पर शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान हरनो निवासी शिव शंकर यादव(35 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने सुबह में ही रांची-पटना रोड को जाम कर दिया. लोगों ने सुबह 6:35 बजे से 10:30 बजे तक सड़क जाम रखा. ऐसे में रांची-पटना रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. यात्री परेशान रहे. बाद में सीओ मुजाहिद अंसारी ने बतौर सहायता 10 हजार रुपये व अन्य मदद का भरोसा देकर सड़क जाम हटावाया. इससे पहले सड़क जाम के दौरान लोगों ने वाहनों से हादसे की बात कह कर चंदा किया. वाहन चालक व मालिकों से पैसे लिये गये.
Advertisement
दुर्घटना में मजदूर की मौत, रोड जाम
चंदवारा : थाना क्षेत्र के पत्थलगडा बाघमारा चौक पर शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान हरनो निवासी शिव शंकर यादव(35 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने सुबह में ही रांची-पटना रोड को जाम कर दिया. लोगों ने […]
जानकारी के अनुसार शिव शंकर यादव मजदूरी की काम करता है. रोजाना की तरह व अपनी पत्नी के साथ घर से निकला था और चौक के पास सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के तुरंत बाद मृतक की पत्नी ने शोर मचाया, पर वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया, तो सूचना पर पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी पहुंचे. मौके पर पहुंचे सीओ मुजाहिद अंसारी, थाना प्रभारी सोनी प्रताप सिंह, राजस्व कर्मचारी आनंद मोदी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, पर लोग शुरुआत में सड़क जाम हटाने को राजी नहीं हुए. लोग मृतक परिवार के गरीब होने का हवाला देकर उचित मुआवजा की मांग कर रहे थे. इसी बीच कुछ लोगों ने वाहनों से चंदा करना शुरू कर दिया,
जब इसका विरोध सीओ ने किया, तो लोग और आक्रोशित हो गये. कुछ देर बाद सीओ ने बतौर मुआवजा दस हजार रुपये दिये. साथ ही मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन दिलाने, दो लड़कियों की नि:शुल्क पढ़ाई बालिका विद्यालय में कराने का आश्वासन देकर जाम हटवाया. मृतक के दो बेटी व एक बेटा है. हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, घटना की सूचना पर मौके पर विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, संजय यादव, अरविंद कुमार यादव, दौलत यादव, विजय राणा आदि भी पहुंचे और घटना के प्रति दुख जताया. वहीं बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए उचित मुआवजा की मांग के लिए सीओ से मोबाइल पर बातचीत की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement