21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूख रहे हैं ताल-तलैया, चापानल बेदम

प्रखंड के कुछ इलाकों में कई चापानल खराब, सुध लेने वाला कोई नहीं डोमचांच : गर्मी का मौसम अब परवान चढ़ रहा है तो प्रखंड के कई इलाकों में जल संकट गहराने लगा है. वैसे गर्मी के दिनों में डोमचांच में पेयजल संकट होना आम बात है, पर इस बार यह परेशानी कुछ दिन पहले […]

प्रखंड के कुछ इलाकों में कई चापानल खराब, सुध लेने वाला कोई नहीं

डोमचांच : गर्मी का मौसम अब परवान चढ़ रहा है तो प्रखंड के कई इलाकों में जल संकट गहराने लगा है. वैसे गर्मी के दिनों में डोमचांच में पेयजल संकट होना आम बात है, पर इस बार यह परेशानी कुछ दिन पहले से शुरू हो गयी है. गर्मी की शुरुआत में ही इलाके के कई छोटे-बड़े तालाब सूख गये हैं तो कुछ इलाकों में चापानल दम तोड़ चुके हैं. कुछ चापानल खराब हैं तो कुछ चापानल में पानी का लेयर कम होने के कारण पानी नहीं निकलता.
यही नहीं गर्मी के कारण कई कुएं भी सूख गये हैं. लोगों का कहना है कि पेयजलापूर्ति योजना चालू होती तो कुछ राहत मिलती. विभागीय दावे के बावजूद पेयजल संकट गहराने से सबसे ज्यादा असर आम जनजीवन पर दिख रहा है. वहीं पशु-पक्षियों के समक्ष भी पानी का संकट उत्पन्न हो रहा है. लोग दूर- दराज से पानी लाकर काम चलाने को विवश हैं. नव गठित नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 के नव निर्वाचित पार्षद मुकेश कुमार की मानें तो इस वार्ड में पांच चापानल खराब पड़े हैं.
डोमचांच-पिपचो मार्ग स्थित हनुमान मंदिर के पास, नीमडीह सूरज साव घर के पास, सिंगलोडीह में तीन चापानल त्रिलोकी राणा व श्याम राणा के घर के पास खराब पड़ा है. वहीं वार्ड नंबर नौ के पार्षद संजय सिंह ने बताया कि वार्ड नौ में दो चापानल खराब पड़ा है. इसके अलावा शहीद चौक पर दो, बिजली विभाग के सामने एक, तेतरियाडीह आंगनबाड़ी केंद्र, ढाब में यादव टोला व लोहार टोला सहित कई पंचायतों में चापानल खराब पड़े हैं.
विभाग से की शिकायत, पर समाधान नहीं
बेहराडीह पंचायत के मुखिया व माले नेता राजेंद्र मेहता ने बताया कि बेहराडीह पंचायत में दर्जनों चापानल खराब पड़े हैं. मुखिया के अनुसार बेहराडीह पंचायत के सरौनिया, पहरीडीह, किशुनपुर, बेहराडीह, घरवरियाबर आदि में 25 से ज्यादा चापानल खराब हैं. इस संबध में कई बार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को जानकारी भी दी गयी, मगर अभी तक चापानल नहीं बना है. उन्होंने कहा कि विभागीय उदासीनता के कारण अब तक चापानल नहीं बन पाया है.
डोमचांच में बिजली का भी बुरा हाल
डोमचांच व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था का बुरा हाल है. 24 घंटे में कुछ ही घंटे लोगों को बिजली नसीब हो पा रही है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. पूर्व जिप सदस्य सह माले नेता रामधन यादव ने कहा कि बिजली की स्थिति नहीं सुधरी तो भाकपा माले आंदोलन करने को बाध्य होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें