कोडरमा प्रखंड के लरियाडीह में कई स्तर
Advertisement
बाइक पर ढोयी ईंट, मृत व्यक्ति से करायी मजदूरी!
कोडरमा प्रखंड के लरियाडीह में कई स्तर पर मिली गड़बड़ी कोडरमा : जिले में मनरेगा की योजनाओं में कई स्तर पर गड़बड़ी बरती जा रही है. सही मॉनीटरिंग नहीं होने के कारण जैसे-तैसे योजना का बिल वाउचर बनाया जा रहा है, तो इसका भुगतान भी ले लिया जा रहा है. शुक्रवार को मनरेगा योजना की […]
पर मिली गड़बड़ी
कोडरमा : जिले में मनरेगा की योजनाओं में कई स्तर पर गड़बड़ी बरती जा रही है. सही मॉनीटरिंग नहीं होने के कारण जैसे-तैसे योजना का बिल वाउचर बनाया जा रहा है, तो इसका भुगतान भी ले लिया जा रहा है. शुक्रवार को मनरेगा योजना की जांच व पंचायत स्तरीय जन सुनवाई को लेकर रांची से सोशल आॅडिट की टीम पहुंची तो गड़बड़ी के कई मामले सामने आये. सबसे चौंकाने वाला मामला कोडरमा प्रखंड के लरियाडीह पंचायत में सामने आया. यहां जन सुनवाई के दौरान लोगों ने अपनी बात रखी तो टीम द्वारा हुई जांच में यह बात सामने आयी कि एक योजना को पूरा करने के लिए प्रयुक्त ईंट जिस वाहन पर लाने की बात कागज में दिखायी गयी है,
वह वाहन मोटरसाइकिल है. कागज के अनुसार मोटरसाइकिल (जेएच-12जी-3436) से करीब 7500 ईंट नवादा से लरियाडीह लायी गयी. वेंडर पंकज ब्रिक्स मायापुर नवादा से 7500 ईंट की खरीद कर उक्त वाहन से लायी गयी है. ऐसे में इस गड़बड़ी को देखते हुए इसे प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में ले जाने का निर्णय हुआ.
वहीं इसी पंचायत के एक मामले में यह बात सामने आयी कि मृत व्यक्ति से योजना के तहत काम करने की बात दिखा कर उसे 18 दिन की मजदूरी का भुगतान किया गया है. लोकण राणा की मृत्यु 14 फरवरी 2016 को ही हो गयी थी, पर उसे मजदूरी का भुगतान 11-6-2016 से 24-6-2016 व 27-6-2016 से 2-7-2016 तक दिखाया गया है. इस मामले को भी प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में ले जाने का निर्णय हुआ. जांच के दौरान मनरेगा की करीब पांच ऐसी योजना मिली जिसका बिल वाउचर नहीं था. ऐसे में संबंधित जेई व पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने की बात कही गयी. इसके अलावा मजदूर की हाजिरी बनाकर काटने के मामले में बीपीओ से स्पष्टीकरण मांगने की बात कही गयी. लरियाडीह पंचायत के अनंतडीह में 13 योजना के दस्तावेज में कमी पायी गयी. वहीं शिवम स्टोन चिप्स की दुकान अपने एड्रेस वाली जगह पर नहीं मिली. टीम की जांच में यह भी सामने आया है कि कई मजदूरों को भुगतान नहीं हुआ है तो कई जगहों पर फर्जी तरीके से मजदूरी का भुगतान किया गया है. रांची से पहुंची सोशल ऑडिट टीम में डीआरपी भीमलाल साहू, राजेश कुमार, रवि कुमार सहित दस लोग शामिल हैं. टीम ने पहले दिन कोडरमा प्रखंड के लरियाडीह व सतगावां प्रखंड के मीरगंज में जांच की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement