22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : सामाजिक ताना-बाना बिगाड़ रही है भाजपा : बाबूलाल मरांडी

कोडरमा : प्रदेश से लेकर देश भर में भाजपा सामाजिक सद्भावना को समाप्त करने का प्रयास कर रही है. एक साजिश के तहत सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है. यही नहीं गरीबों, किसानों पर ध्यान नहीं देकर भाजपा की सरकार कारपोरेट घरानों के हित में कार्य कर रही है. केंद्र के […]

कोडरमा : प्रदेश से लेकर देश भर में भाजपा सामाजिक सद्भावना को समाप्त करने का प्रयास कर रही है. एक साजिश के तहत सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है. यही नहीं गरीबों, किसानों पर ध्यान नहीं देकर भाजपा की सरकार कारपोरेट घरानों के हित में कार्य कर रही है.
केंद्र के साथ ही भाजपा की सरकार जहां भी बनी है निजीकरण को बढ़ावा दिया गया है. इससे स्थिति खतरनाक होती जा रही है. उक्त बातें झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को कही. वे स्थानीय परिसदन भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
श्री मरांडी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आनेवाले समय में जनता भाजपा को जवाब देगी. सर्वे भवंतु सुखिना वाले देश को भाजपा के लोग दूसरी राह पर ले जा रहे हैं. जिस रास्ते पर पाकिस्तान चल रहा है, ठीक उसी रास्ते पर देश को ले जाने की साजिश रची जा रही है.
मरांडी ने कहा कि जो भाजपा कभी निजीकरण व एफडीआइ का विरोध करती थी, आज वही पार्टी निजीकरण पर जोर दे रही है. नरेंद्र मोदी ने आम चुनावों में काला धन विदेश से लाने का वादा किया था, यह वादा पूरा नहीं हुआ और कुछ लोग सफेद धन उड़ा कर विदेश ले जा रहे हैं. ललित मोदी, विजय माल्या, नीरव मोदी जैसे लोग बैंकों को लूट कर विदेश भाग जा रहे हैं. पहले जो कह रहे थे न खायेंगे, न खाने देंगे, उनके जमाने में भी अब वही हो रहा है. आम लोगों ने भाजपा को इसी उम्मीद में सत्ता दिलायी कीभ्रष्टाचार रुकेगा, पर स्थिति और भयावह हो गयी है.
भाजपा अब बैंक गड़बड़ी को कांग्रेस के कार्यकाल में होने की बात करती है, पर बड़े कारपोरेट पर सीधी कार्रवाई नहीं करती. राज्य में मुख्य सचिव से लेकर अन्य वरीय अफसरों पर आरोप लगे हैं, पर कार्रवाई नहीं होती है. संताल परगना के एक आयुक्त की संपत्ति घोटाले के कारण इडी जब्त कर लेती है, पर सरकार उसे पद पर बनाये रखती है. इससे सरकार की नीति सामने आती है.
पार्टी तय करेगी कहां से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
मरांडी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वे कहां से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे यह पार्टी तय करेगी. उन्होंने कहा कि स्वयं की इच्छा बहुत कुछ की होती है, पर पार्टी में संगठन के अनुसार चलना होता है.
उन्होंने कहा कि आनेवाले सभी चुनावों नगर निकाय चुनाव सहित में झाविमो भाजपा छोड़ अन्य सभी दलों से महागठबंधन बनाने का प्रयास करेगी, ताकि भाजपा को शिकस्त दी जा सके. महागठबंधन में वाम दलों से भी कोई परहेज नहीं होगा. उन्होंने बताया कि अभी झाविमो का पूरे राज्य में अलग-अलग जगहों पर पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजन हो रहा है.
18 फरवरी को ही कोडरमा व गिरिडीह के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन राजधनवार में हुआ. इसके बाद 17 मार्च को संभवत: चतरा व लातेहार के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन सिमरिया में होगा. इसी तरह के सम्मेलन पूरे राज्य में करने के बाद पोलिंग बूथ की तैयारी की जायेगी.
क्रशर व माइका कारोबार तबाह
मरांडी ने कहा कि भाजपा सरकार की अदूरदर्शी नीतियों के कारण कोडरमा व गिरिडीह में क्रशर व माइका का कारोबार तबाही की कगार पर है. एक अनुमान के मुताबिक इन दोनों धंधे के प्रभावित होने से सबसे ज्यादा पलायन इन्हीं जिलों से हुआ है. लोग बेरोजगार हो रहे हैं. एक तरफ सरकार नियम लचीला नहीं कर छोटे क्रशर इकाई व माइका का कारोबार करने वालों का लाइसेंस नहीं देती है, तो दूसरी तरफ बड़े खनिज ब्लॉकों को कारपोरेट घरानों को दे दिया जाता है. सरकार लचीला रुख अपनाती तो वन सीमा क्षेत्र की भी समस्या सुलझ सकती है, जिससे यहां के व्यवसायियों को राहत मिलती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें