Advertisement
युवक के अपहरण की बात निकली गलत, पुलिस परेशान
कोडरमा बाजार : जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के जामु खाड़ी निवासी एक युवक का अपहरण हो जाने की बात शुक्रवार को गलत निकली. अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस पदाधिकारी परेशान रहे. हालांकि, बाद में मामला गलत पाये जाने पर सभी ने राहत की सांस ली. जानकारी के अनुसार टैंकर पलट जाने की घटना […]
कोडरमा बाजार : जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के जामु खाड़ी निवासी एक युवक का अपहरण हो जाने की बात शुक्रवार को गलत निकली. अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस पदाधिकारी परेशान रहे. हालांकि, बाद में मामला गलत पाये जाने पर सभी ने राहत की सांस ली. जानकारी के अनुसार टैंकर पलट जाने की घटना के बाद से ही पुलिस के आला अधिकारी कोडरमा घाटी में जमे हुए हैं.
इसी दौरान जामु खाडी चंदवारा निवासी अर्जुन साहनी ने कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह के मोबाइल पर फोन कर कहा कि उसके पुत्र 26 वर्षीय संतोष साहनी का अपहरण कोडरमा घाटी से हो गया है. सूचना के बाद एसडीपीओ अनिल शंकर व थाना प्रभारी रात भर परेशान रहे. बाद में उक्त घटना गलत निकलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली.
एसडीपीओ अनिल शंकर ने बताया कि युवक के पिता ने बताया कि उसका पुत्र फोन कर कहा कि कुछ लोग उसका अपहरण करने के नियत से पीछा कर रहे हैं, मुझे बचा लो. बाद में छानबीन में उक्त युवक का मोबाइल लोकेशन कोडरमा घाटी मिलने के बाद रात भर पुलिस उसके खोजबीन में इधर-उधर भटकती रही. शुक्रवार अहले सुबह उससे संपर्क करने पर वह बताया कि अभी भी वह जंगल में ही है. सुरक्षा का भरोसा देने पर वह युवक जंगल से बाहर आया तो उसने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह बरही से गोलू बस में सवार होकर अपनी बहन के घर फतेहपुर जा रहा था.
घाटी में पहुंचने पर पता चला कि गैस टैंकर में आग लग गयी है. इससे बचने के लिए वह जंगल की ओर भागा. उसके साथ अन्य लोग को भागते देख उसे लगा कि लोग उसका अपहरण करने के लिए पीछा कर रहे हैं, इसीलिए उसने इसकी सूचना अपने पिता को देते हुए पुलिस से सहायता लेने को कहा. बहरहाल कोडरमा थाना में उक्त युवक से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement