Advertisement
कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ पार्षदों ने खोला मोर्चा
कोडरमा : नगर पर्षद झुमरीतिलैया के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार झा के विरुद्ध कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव व कई पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है. कार्यकारी अध्यक्ष व पार्षदों ने गुरुवार को डीसी संजीव कुमार बेसरा से मुलाकात कर कार्यपालक पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाये. डीसी से मुलाकात करनेवालों में संतोष यादव के अलावा अन्यपार्षद […]
कोडरमा : नगर पर्षद झुमरीतिलैया के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार झा के विरुद्ध कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव व कई पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है. कार्यकारी अध्यक्ष व पार्षदों ने गुरुवार को डीसी संजीव कुमार बेसरा से मुलाकात कर कार्यपालक पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाये.
डीसी से मुलाकात करनेवालों में संतोष यादव के अलावा अन्यपार्षद शामिल थे. सभी ने एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन डीसी को सौंपते हुए कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यों पर रोष जताते हुए जांच की मांग की है.
ज्ञापन में संतोष यादव के अलावा पार्षद आरती चौधरी, रेणु देवी, रूबी कुमारी यादव, गंदौरी रजक, आशीष कुमार भदानी, सविता देवी, राजू कुमार, रीता देवी, अरुण कुमार, घनश्याम तुरी, पार्वती देवी, अनुराग कु. सिंह, उमा देवी, नीलम पासवान, किरण देवी, बसंत सिंह, असगरी खातुन, मोबिना परवीन व विशाल सिंह के हस्ताक्षर हैं. इनका आरोप है कि कार्यपालक पदाधिकारी ने 14वें वित्त आयोग अंतर्गत योजनाओं के चयन में भारी गड़बड़ी बरती है.
उन्होंने कहा गया है कि 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत झुमरीतिलैया नगर पर्षद के द्वारा जितनी भी योजनाओं का चयन किया गया है, उनमें से अधिकांश योजनाओं का चयन बिना उपयोग व सरकार के दिशा-निर्देश के विपरीत किया गया है.
चूंकि सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार किसी भी वार्ड में एकल योजना जिनकी लागत 50 लाख रुपये से अधिक होना चाहिए, न कि विभिन्न योजनाओं को जोड़ कर एक योजना को बनाना. पार्षदों का कहना है कि कार्यपालक ने बोर्ड को गलत जानकारी देते हुए कुछ एक लोगों के लिए योजनाओं का चयन किया गया है. जिसकी आवश्यकता उस वार्ड में न के बराबर है व प्रत्येक योजना का स्थल निरीक्षण किये बगैर की योजना सही है या नहीं उसे स्वीकृति के लिए एचएलएमसी को भेज दिया गया है.
इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि कार्यपालक ने एचएलएमसी को गुमराह कर व्यक्तिगत लाभ के लिए सरकारी राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं और उन योजनाओं का चयन किया जा रहा है जो जनहित में नहीं है. यह भी कहा गया है कि पूर्व में वार्ड नंबर 11, 12 व 13 में एनएच 31 बाइपास रोड इंदरवा चौक से पंजाबी धर्मशाला तक व ब्लॉक रोड होते हुए रांची-पटना रोड जनता होटल तक बिटूमिन रोड का निविदा विस्तार किया गया था. इस योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच के लिए बोर्ड में प्रस्ताव लाकर जांच के बाद ही भुगतान की बात कही गयी थी. बावजूद इसके 17 लाख 64 हजार का भुगतान कर दिया गया. कार्यकारी अध्यक्ष व पार्षदों ने कार्यपालक पर मनमाने तरीके से कार्य करने का भी आरोप लगाया है.
इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार झा ने कहा कि सभी योजना को बोर्ड ने पारित किया है. एचएलएमसी को भेजी गयी योजना की स्वीकृति अध्यक्ष के द्वारा स्वयं दी गयी है. इसका प्रमाण है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को शहर का विकास पच नहीं रहा है. वही इस तरह का गलत आरोप लगा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement