Advertisement
सब स्टेशन के ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ायी जायेंगी
350 किलोमीटर एरिया में नयी लाइन बिछाने का निर्णय झुमरीतिलैया : विद्युत विभाग अधीक्षण अभियंता कार्यालय सभागार में बुधवार को बैठक हुई. मौके पर रांची से आये विद्युत अधीक्षण अभियंता (आरएमआर) सुधांशु ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में मुख्य रूप से उदय, दीनदयाल उपाध्याय योजना, आरएपीडीआरपी, आइपीडीएस, सौभाग्य हर घर […]
350 किलोमीटर एरिया में नयी लाइन बिछाने का निर्णय
झुमरीतिलैया : विद्युत विभाग अधीक्षण अभियंता कार्यालय सभागार में बुधवार को बैठक हुई. मौके पर रांची से आये विद्युत अधीक्षण अभियंता (आरएमआर) सुधांशु ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की.
बैठक में मुख्य रूप से उदय, दीनदयाल उपाध्याय योजना, आरएपीडीआरपी, आइपीडीएस, सौभाग्य हर घर बिजली योजना की समीक्षा हुई. कोडरमा के अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय योजना का 12 प्लान मार्च तक पूरा करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 25 केबीए का 489 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाये गये हैं.
एक साल के अंदर कोडरमा शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र अच्छे वोल्टेज के साथ 24×7 अबाधित विद्युत आपूर्ति करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत अलग कृषि क्षेत्र चंदवारा, कोडरमा, मरकच्चो, जयनगर व सतगावां के 350 किलोमीटर एरिया में नयी लाइन बिछाने का निर्णय लिया गया, जिसमें 25 केबीए का 842 नया ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा. यह योजना 80 करोड़ रुपये की है.
बैठक में जितने भी पावर सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर लगे हैं, सभी की क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया गया. वहीं दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया, जिसमें अभी तक मुफ्त में 16 हजार घरों में मीटर लगाया गया है और कनेक्शन दिया गया है. वहीं जहां-जहां ट्रांसफार्मर की कमी, तार टूटने व लो वोल्टेज की समस्या आ रही है, वहां आरएपीडीआरपी के तहत नया ट्रांसफार्मर, तार आदि लगा कर लो वोल्टेज और लोड सेडिंग की समस्या को खत्म करने का निर्देश दिया गया.
वहीं इसके तहत लोकाइ में 10 एमबीए का एक पावर सब स्टेशन लोकाइ में बनने का निर्णय लिया गया, जिसे मार्च तक बनकर तैयार करने की बात कही गयी. वहीं दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत जिले में तीन सब स्टेशन बन रहा है.
अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि डीवीसी से 25 एमबीए बिजली का 10 से 15 दिन में एप्रुवल हो जायेगा. इसके लिए विद्युत विभाग के द्वारा डीवीसी को एक करोड़ 75 लाख रुपये दिये गये हैं.
वहीं बैठक में गर्मी में लोड सेडिंग की समस्या को देखते हुए चर्चा हुई. इसके लिए एक फिक्स टाइमिंग की एक-दो दिन में घोषणा करने की बात कही. मौके पर कार्यपालक अभियंता अमित खलको, विनय कुमार, सीताराम मंडी, पंकज मेहरा, एसडीओ विजय कुमार महतो, अभिषेक सिंह, गोपी कृष्ण, ओएक्सोल इंफ्रास्ट्रक्चर सहित आधा दर्जन एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement