कोडरमा : थाना क्षेत्र के जलवाबाद में सोमवार को कूड़ा में विस्फोटक के रूप में उपयोग किये जानेवाला पावर जेल मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी शिवनाथ प्रसाद ने उक्त पावर जेल को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि इलाके की एक महिला ने अपने घर के बगल में कूड़ा-कचरा के बीच संदिग्ध वस्तु देखने पर पुलिस को सूचना दी.
इसके बाद पहुंची पुलिस ने वहां से करीब 50 पीस पावर जेल बरामद किया. बरामद पावर जेल में एमल्डन कंपनी राउरकेला अंकित है. थाना प्रभारी शिवनाथ प्रसाद ने बताया कि बरामद पावर जेल यहां कैसे पहुंचा इस बात की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बता दें कि इलाके में डेटोनेटर व पावर जेल का उपयोग धड़ल्ले से पत्थर खनन के कार्य में किया जा रहा है.