Advertisement
खुशी मनाओ, जन्म लिया यीशु मसीह…
मुक्तिदाता के रूप में प्रभु यीशु ने लिया जन्म : फादर कोडरमा बाजार : जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में क्रिसमस का पर्व शांति व सौहार्द्रपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. स्थानीय जीवन ज्योति स्थित गिरजाघर में पल्ली पुरोहित फादर जार्ज खलखो, रौशन केरकेट्टा के नेतृत्व में मिस्सा पूजा हुई. इसके बाद प्रभु यीशु के […]
मुक्तिदाता के रूप में प्रभु यीशु ने लिया जन्म : फादर
कोडरमा बाजार : जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में क्रिसमस का पर्व शांति व सौहार्द्रपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. स्थानीय जीवन ज्योति स्थित गिरजाघर में पल्ली पुरोहित फादर जार्ज खलखो, रौशन केरकेट्टा के नेतृत्व में मिस्सा पूजा हुई.
इसके बाद प्रभु यीशु के नवजात रूप को मसीही समुदाय के लोगों ने चुंबन किया गया. प्रभु के जन्म पर प्रकाश डालते हुए फादर जॉर्ज खलखो ने कहा कि प्रभु यीशु मुक्तिदाता के रूप में जन्म लेकर दुनिया में आये, ताकि वे अपने संतानों को पापों से मुक्त कर सकें. यीशु की तरह हमें भी अपने जीवन में नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करनी चाहिए. उनके बताये मार्गों पर चल कर हम उनकी सच्चे संतान बन सकते है. इस दौरान होली फैमिली की सिस्टर द्वारा खुशी मनाओ गाओ रे जन्म लिया, यीशु मसीह समेत अन्य भक्ति गीत प्रस्तुत किये गये. पूजा के बाद मसीही समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को मेरी क्रिसमस कह त्योहार की शुभकामनाएं दी.
मौके पर चर्च परिसर में कई आकर्षक चरणी बनायी गयी थी. इसके पूर्व 24 दिसंबर कीरात को फादर जॉर्ज खलखो के नेतृत्व में क्रिसमस रात्रि जागरण के साथ यीशु के जन्मोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया. देर रात तक गीत व नृत्य का दौर चलता रहा. मौके पर ब्रदर अनूप लकड़ा, सिस्टर सुषमा, लुइस मेरी, ज्योति, बीएम प्रसाद, डॉ विमल प्रसाद, अरुण जोसेफ, पवन माइकल कुजूर, तारा सीयूस कुजूर, उषा कांति लकड़ा, संत क्लेयर्स व संत जोसेफ स्कूल की शिक्षिकाएं, होली फैमिली की सिस्टर के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के मसीही समुदाय के लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement