28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : ….अब तिलैया डैम में ले सकेंगे रेस्टोरेंट बोट का मजा, परिचालन शुरू

चंदवारा : जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तिलैया डैम में अब पर्यटक डबल डेकर रेस्टोरेंट बोट का आनंद ले सकेंगे. कृषि मंत्री सह प्रभारी मंत्री रंधीर सिंह व अन्य अतिथियों ने शुक्रवार को इस बोट के परिचालन की शुरुआत की. बोट परिचालन के उद्घाटन के मौके पर कृषि मंत्री के अलावा मुख्य रूप से बरही […]

चंदवारा : जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तिलैया डैम में अब पर्यटक डबल डेकर रेस्टोरेंट बोट का आनंद ले सकेंगे. कृषि मंत्री सह प्रभारी मंत्री रंधीर सिंह व अन्य अतिथियों ने शुक्रवार को इस बोट के परिचालन की शुरुआत की.
बोट परिचालन के उद्घाटन के मौके पर कृषि मंत्री के अलावा मुख्य रूप से बरही विधायक मनोज यादव, बरकट्ठा विधायक प्रो जानकी यादव, उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा व एसपी सुरेंद्र कुमार झा मौजूद थे. करीब 38 लाख रुपये की लागत से खरीदे गये डबल डेकर बोट का परिचालन शुरू होने के मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे. 32 सीटर की क्षमता वाली यह बोट लोगों के आकर्षण का केंद्र बिंदू बना रहा.
वहीं इस बोट के साथ जिला प्रशासन ने छह लाख रुपये में एक अन्य बोट की खरीदारी की है, जिसका भी परिचालन शुरू किया गया. तिलैया डैम में फिलहाल इस डबल डेकर बोट की देखरेख तिलैया जलाशय नाविक समिति द्वारा की जायेगी, पर इसका परिचालन गोवा से आये तकनीशियन द्वारा अगले तीन माह तक किया जायेगा. इस बीच नाविक समिति के सदस्यों को परिचालन को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा और दक्ष होने के बाद संचालन का जिम्मा नाविक समिति को सौंपा जायेगा. उद्घाटन के बाद मंत्री, विधायक व अधिकारियों ने नौका विहार का आनंद लिया.
मौके पर कृषि मंत्री रंधीर सिंह ने कहा कि इस तरह का नौका परिचालन शुरू करना अपने आप में अलग बात है. उन्होंने जिला प्रशासन के पहल की सराहना करते हुए कहा कि झारखंड में इस तरह की पहल से अन्य जिलों को भी सीख लेनी चाहिए. पर्यटन के क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं और राज्य सरकार इसको लेकर कृत संकल्पित है. उन्होंने लोगों से नये बोट की सुविधा लेने के दौरान सुरक्षा को लेकर हर पहलू का ध्यान रखने की अपील की.
मंत्री ने कहा कि कोडरमा में तिलैया जलाशय योजना मुझे आकर्षित करता है और मैं यहां अक्सर आना चाहता हूं. वहीं बरही विधायक मनोज यादव ने कहा कि जिला प्रशासन ने बेहतर कदम उठाया है. स्थानीय लोगों को इसका अधिक-से-अधिक लाभ मिले और लोगों के समक्ष रोजगार की समस्या न हो इसके लिए इस तरह की पहल होनी चाहिए. इससे पहले नाविक समिति के अध्यक्ष रामदेव यादव, सचिव मुन्ना कुमार, कोषाध्यक्ष महादेव सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया.
मौके पर डीडीसी आदित्य कु. आनंद, एसी प्रवीण कु. गागराई, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, डीएसपी कर्मपाल उरांव, डीपीओ शाहिद अहमद, प्रमुख लीलावती देवी, मुखिया संघ के अध्यक्ष महेंद्र यादव, गुरुपति सिंह, चंदवारा प्रखंड सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारिका राणा, भाजपा नेता चंद्र भूषण साव, चंदवारा थाना प्रभारी विनोद कुमार, राजकुमार पांडेय, श्रीराम पांडेय, सरयू पांडेय, डैम ओपी प्रभारी कन्हैया सिंह, एएसआई विजय सिंह, कांटी मुखिया रमेश प्रसाद, बड़की धमराय मुखिया शीला देवी, पंसस महेश प्रसाद, भैरव प्रसाद, रामप्रसाद यादव, रामदेव यादव आदि मौजूद थे.
डैम के आसपास की तस्वीर जल्द बदलेगी : डीसी
डीसी संजीव कुमार बेसरा ने बताया कि जिले के लोगों को पर्यटन के क्षेत्र में अलग सुविधा देने को लेकर डबल डेकर बोट की खरीदारी की गयी है. उन्होंने कहा कि इस तरह के बोट का परिचालन संभवत: राज्य में पहली बार तिलैया डैम में शुरू हुआ है. लोग बड़े महानगरों में इस तरह के बोट का परिचालन देखते थे, पर अब यह सुविधा तिलैया डैम में उपलब्ध होगी. डीसी ने बताया कि तिलैया डैम में विकास को लेकर असीम संभावनाएं है.
इसको लेकर कार्य किया जा रहा है. डैम के आसपास की तस्वीर जल्द बदलेगी. ज्ञात हो कि डीसी ने पूर्व में तिलैया डैम जलाशय के पास वाटर पार्क विकसित करने को लेकर एक प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है, जो फिलहाल लंबित है. वाटर पार्क में एडवेंचर टूरिज्म की तरह तिलैया डैम को विकसित करने की योजना प्रशासन की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें