Advertisement
लोगों में विधिक जागरूकता का अभाव : सूर्यमणि
कोडरमा : राष्ट्रीय विधिक साक्षरता दिवस के अवसर पर कोडरमा जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मडुवाटांड में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सूर्यमणि त्रिपाठी ने कहा कि देश के सभी नागरिकों को सभी क्षेत्रों में अवसर की समानता प्रदान […]
कोडरमा : राष्ट्रीय विधिक साक्षरता दिवस के अवसर पर कोडरमा जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मडुवाटांड में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सूर्यमणि त्रिपाठी ने कहा कि देश के सभी नागरिकों को सभी क्षेत्रों में अवसर की समानता प्रदान करना संविधान का मूल मंत्र है.
भारतीय संविधान की उद्देशिका में वर्णित आदर्शों में सभी नागरिकों को सामाजिक,आर्थिक व राजनीतिक न्याय सुनिश्चित करने का प्रावधान है. इन्हीं आदर्शों को मूर्त रूप प्रदान करने हेतु न्यायालयों का गठन किया गया है. हमारा न्यायालय इस अवधारणा पर कार्य करता है कि सभी लोगों को कानून की जानकारी है. सभी की पहुंच न्यायालय तक है, परंतु वास्तविकता इससे परे है.
श्री त्रिपाठी ने कहा कि अभी हमारे देश में गरीबी व अशिक्षा के कारण लोगों में विधिक जागरूकता का अभाव है. महिला, बच्चे, किसी आपदा से ग्रसित व्यक्ति सहित ऐसे सभी व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है, वे प्राधिकार से विधिक सहायता स्वयं उपस्थित होकर या पीएलवी के माध्यम से प्राप्त कर सकता है.
कार्यक्रम का संचालन न्यायालायकर्मी रणजीत कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन पार्षद प्रतिनिधि बलराम यादव ने किया. इस अवसर पर न्यायालय कर्मी राज कुमार राउत, संतोष कुमार, पीएलवी छोटेलाल यादव व राजीव कुमार, प्रवीण कुमार शर्मा, बालेश्वर यादव, रवींद्र पांडेय, चंदर यादव, दीपक कुमार, ज्ञानी पांडेय, तुलसी यादव, बैजनाथ गिरि, मंजू यादव, मनोज यादव, बुलाकी यादव, संजय यादव, सुरेश चौधरी सहित सैकड़ों पुरुष, महिलाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement