जयनगर : आदर्श प्लस टू उवि मधवाटांड में आयोजित स्व. मोती महतो मेमोरियल पांचवीं राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का सोमवार को समापन हो गया. सफल विद्यार्थियों के बीच विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने पुरस्कार वितरण किया. 27 अक्तूबर से चल रही इस चैंपियनशिप में झारखंड को सर्वाधिक 42 पदक व बिहार को 18 पदक मिले. मौके पर विधायक प्रो यादव ने कहा कि कराटे आत्मरक्षा का कारगर उपाय है. आज के युवाओं को खासकर बालिकाओं को इसका प्रशिक्षण लेना चाहिए, ताकि वे अपनी रक्षा स्वयं करने में सक्षम रहे.
कराटे सबके काम आ सकती है. तीन दिवसीय चैंपियनशिप में झारखंड ने 19 स्वर्ण, 12 रजत व 11 कांस्य पदक जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं बिहार ने 8 स्वर्ण, 4 रजत व 6 कांस्य पदक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं एक स्वर्ण पदक व दो रजत पदक प्राप्त कर बंगाल तीसरे स्थान पर रहा. बालिका सीनियर वर्ग में प्रथम सोनाली गुप्ता, द्वितीय श्रेया गुप्ता, तृतीय रिया कुमारी, जूनियर वर्ग में प्रथम आकांक्षा, द्वितीय दीपिका, तृतीय अंशिका रही.
चैंपियन के रेफरी श्याम सुंदर यादव, प्रकाश कुमार, दीपक कुमार, शत्रुघ्न कुमार, सन्नी कुमार, अशोक रंजन, प्रदीप रजक, नीतीश कुमार, प्रिंस कुमार, वीरेंद्र कुमार, रोहित कुमार आदि थे. मौके पर नेपाल के एशियन रेफरी विशन मोते, बंगाल के एशियन कोच प्रदीप सरकार, कराटे एसोसिएशन के निदेशक अनिल वर्णवाल, विधायक प्रतिनिधि महावीर यादव, विद्यालय के प्राचार्य पुनीत यादव सहित कराटे मौजूद थे.