समर्पण की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में आंगनबाड़ी केंद्रों में स्कूल पूर्व शिक्षा व शिक्षकों की कमी एक गंभीर समस्या है. इस समस्या का निदान समर्पित स्वयंसेवकों से संभव है. सूचना अधिकार मंच के सचिव आरके बसंत ने कहा कि आज की तारीख में पांचवीं कक्षा से आठवीं कक्षा के छात्र दो लाइन सही-सही लिख नहीं पा रहे हैं. सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के अभाव में गुणात्मक शिक्षा का अभाव है.
बैठक में पंचायत के सभी विद्यालयों में शिक्षकों का घोर अभाव, चहारदिवारी, शौचालय का अभाव, मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन भोजन नहीं मिलना, भोजन के लिए पर्याप्त बर्तन का अभाव, शिक्षक का समय से नहीं आना, पारा टीचर के द्वारा प्राइवेट स्कूल का संचालन करना, एसएमसी व शिक्षकों के बीच समन्वय का न होना, प्रशिक्षण का अभाव आदि मामले उठे. मुखिया चमारी साव ने कहा कि समुदाय व प्रशासन के सहयोग से उक्त सभी समस्याओं का जल्द निदान करते हुए बच्चों का भविष्य बनाया जायेगा. इस अवसर पर मुखिया चमारी साव, सूचना अधिकार मंच के बहादुर यादव, बसंती देवी, विजय यादव, चाइल्ड लाइन के तुलसी कुमार साव, शंकरलाल राणा, रघुनाथ दास, महेश यादव, बैजनाथ यादव, करिश्मा कुमारी, अशोक यादव, मेरियन सोरेन, ज्योति कुमारी सिन्हा, ओम प्रकाश सिंह, उत्तम कुमार आदि मौजूद थे.