22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीखे मोड़ों पर लगेंगे कनकेव मिरर

कोडरमा बाजार : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आये दिन होनेवाली सड़क दुर्घटना दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन गंभीर है. शुक्रवार को डीसी संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई निर्णय लिये गये. बैठक के दौरान जहां एक ओर डीसी ने यातायात की समस्या से […]

कोडरमा बाजार : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आये दिन होनेवाली सड़क दुर्घटना दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन गंभीर है. शुक्रवार को डीसी संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई निर्णय लिये गये. बैठक के दौरान जहां एक ओर डीसी ने यातायात की समस्या से निबटने के लिए अधिकारियों को आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया. वहीं दूसरी ओर नाबालिगों द्वारा बाइक परिचालन पर भी कड़ा रुख अपनाने की बात कही गयी.
डीसी ने विभागीय अधिकारियों को ट्रैफिक नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए नियमित रूप से वाहनों की जांच करने, ट्रिपल लोड, बिना कागजात व हेलमेट के पकड़े जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई करने तथा नाबालिग बाइक चालकों के पकड़े जाने पर उनके परिजनों को थाना बुला कर बांड भरवाने के बाद छोड़ने का निर्देश दिया. कहा गया कि अक्सर नाबालिगों व नये चालकों के कारण सड़क दुर्घटना होती है. वहीं पथ प्रमंडल विभाग को सड़क के तीखे मोड़ों पर कनकेव मिरर (एक प्रकार का दर्पण या संकेत) लगाने तथा एक्सीडेंट जोन को चिन्हित कर वहां बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया.
झुमरीतिलैया में आये दिन ट्रैफिक जाम की समस्या से निबटने के लिए एक सप्ताह के अंदर एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक कर शहरवासियों से राय लेकर ट्रैफिक समस्या को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. उक्त बैठक में रोटरी क्लब की अध्यक्ष, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व शहर के बुद्धिजीवियों को आमंत्रित करने काे कहा गया. इस अवर पर एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ अनिल शंकर, उत्पाद अधीक्षक अजय कु. गोड़, एसीएफ बीबी सिन्हा, सीएस डा. बीपी चौरसिया, रोटरी क्लब की अध्यक्ष संगीता शर्मा व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें