21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच : सामूहिक दुष्कर्म के आरोप का मामला, एसपी ने बनायी जांच कमेटी, मेडिकल बोर्ड ने की आदिवासी महिला की जांच

कोडरमा: ढाब थाना क्षेत्र के बलियाटांड़ (कबराबूट) में आदिवासियों का आवास तोड़ने व बाद में सामने आये सामूहिक दुष्कर्म के आरोप के मामले में एसपी एसके झा ने जांच कमेटी बनायी है. पूरे मामले की जांच का नेतृत्व एसडीपीओ अनिल शंकर को सौंपा गया है. इसके अलावा टीम में इंस्पेक्टर आरके तिवारी, डोमचांच थाना प्रभारी […]

कोडरमा: ढाब थाना क्षेत्र के बलियाटांड़ (कबराबूट) में आदिवासियों का आवास तोड़ने व बाद में सामने आये सामूहिक दुष्कर्म के आरोप के मामले में एसपी एसके झा ने जांच कमेटी बनायी है. पूरे मामले की जांच का नेतृत्व एसडीपीओ अनिल शंकर को सौंपा गया है. इसके अलावा टीम में इंस्पेक्टर आरके तिवारी, डोमचांच थाना प्रभारी सुनील सिंह, ढाब थाना प्रभारी रामानंद पासवान को रखा गया है. जांच टीम को सभी बिंदुओं पर विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.

इधर, पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से करायी. मेडिकल जांच को लेकर बोर्ड का गठन करने की अपील की गयी थी. मामले में पुलिस ने महिला के आवेदन पर आवास तोड़ने, मारपीट करने व एससी, एसटी के साथ ही अन्य धाराओं के तहत एक केस दर्ज की है. दर्ज मामले में सत्यम मेहता, प्रेमचंद मेहता निवासी मसनोडीह, सिंटू, पिंटू, अन्नु का नाम हैं. इसमें से दो लोग सत्यम व प्रेमचंद पर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का भी आरोप है. इसमें से पुलिस ने सत्यम, पिंटू व सिंटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो आरोपी फरार है. इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ अनिल शंकर ने बताया कि फिलहाल विभिन्न धाराओं के तहत तीन आरोपियों को जेल भेजा गया है. दुष्कर्म व अन्य आरोपों को लेकर जांच की जा रही है. मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट आने पर पूरा मामला साफ होगा. उन्होंने कहा कि अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. इधर, जिला प्रशासन के निर्देश पर डोमचांच प्रखंड प्रशासन ने बेघर हुए कबराबूट के कुछ आदिवासी परिवारों के बीच अनाज का वितरण किया. फिलहाल आदिवासी परिवार जैसे-तैसे रह रहे है.

ज्ञात हो कि कबराबूट जंगल में अस्थायी रूप से निर्माण कर रह रहे आदिवासियों के आवास को वन विभाग ने अवैध बताते हुए बीते दिन तोड़ दिया था. इसके बाद अचानक एक महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा दिया, तो एक अन्य ने अपनी इज्जत भाग कर बचाने की बात कही. मामले को लेकर आदिवासी समुदाय आक्रोशित होकर बुधवार को कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग को तीन घंटे तक जाम रखा था.

जंगल बचाने के उद्देश्य से गये थे, रेप केस में फंसा दिया
कोडरमा बाजार. ढाब थाना क्षेत्र के बलियाटांड़ जंगल में रह रहे आदिवासियों का अस्थायी रूप से बने घर को वन विभाग द्वारा तोड़े जाने के बाद एक महिला की ओर से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाने के मामले में मसनोडीह गांव के लोगों ने गुरुवार को एसपी से मुलाकात की. लोगों ने ज्ञापन सौंपते हुए रेप केस को गलत बताते हुए पूरे मामले की गहनता से जांच की मांग की. पूर्व मुखिया रामदेव पासवान, अरुण कुमार, राजेंद्र कुमार मेहता, मुनि मेहता आदि के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में कहा गया है कि एक अगस्त को वन विभाग के पदाधिकारियों के कहने पर गांव के कुछ युवक सहयोग करने के लिए बलियाटांड़ जंगल गये थे. यहां घना जंगल को काट कर कुछ आदिवासी घर बनाने का प्रयास कर रहे थे, जिसे वन विभाग के पदाधिकारियों ने रोका. जबकि मौके पर गये युवकों ने कुछ नहीं किया. युवक वहां पर्यावरण व जंगल बचाने के उद्देश्य से गये थे. दो अगस्त को पुलिस ने पिंटू कुमार मेहता, सिंटू कुमार मेहता (पिता- स्व ललित कुमार मेहता) व सत्यम कुमार मेहता (पिता- स्व बैजनाथ मेहता) को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी मिली कि एक महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है, जबकि उक्त युवक पूरी तरह से निर्दोष हैं. ज्ञापन की प्रतिलिपि डीसी, डीएफओ व एसडीओ को भी दी गयी है.
एपवा ने की दुष्कर्म घटना की निंदा
कोडरमा. अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) जिला इकाई की बैठक उपाध्यक्ष मनीषा सिंह की आवास पर हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीलम शाहबादी ने की. मौके पर राज्य अध्यक्ष सविता सिंह ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से महिला अत्याचार व शोषण की घटनाएं बढ़ी है. उन्होंने कहा कि सरकार शौचालय के नाम पर महिलाओं को परेशान करती है. जबकि गांव में पानी की व्यवस्था नहीं होने तक शौचालय का प्रयोग असफल रहेगा. उन्होंने ढाब थाना क्षेत्र बंगाखलार पंचायत में आदिवासी महिला के साथ घटित दुष्कर्म की घटना की निंदा करते हुए जिला प्रशासन से घटना की निष्पक्ष जांच करा कर दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर सचिव रानी देवी, शारदा देवी, अन्नपूर्णा देवी, रिंकी देवी, अमरजीत कौर, निभा, रीना, फूलो देवी, शबनम, शेरुनिशा, साइदा खातून, साजिदा खातून, संगीता देवी मौजूद थे.
माले ने की घटना की निंदा
डोमचांच. भाकपा माले की बैठक माले कार्यालय डोमचांच में हुई. बैठक में कबराबूट में आदिवासी के साथ हुए मारपीट व आवास तोड़ने की घटना की निंदा करते हुए जांच की मांग की. भाकपा माले ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की. बैठक में माले नेता रामधन यादव, राजेंद्र मेहता, बबन मेहता, तालेश्वर दास, सुरेश यादव, विनोद यादव, राजेंद्र साव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें