30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांको में प्लस टू उच्च विद्यालय भवन का उदघाटन, विधायक ने कहा विकास के लिए सरकार प्रयत्नशील

जयनगर: कांको में 24 लाख की लागत बने उत्क्रमित प्लस टू उवि जयपुर कांको के भवन का उदघाटन विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव, जिप सदस्य महादेव राम व अन्य अतिथियों ने फीता काट कर तथा शिलापट्ट का अनावरण कर किया. मौके पर उदघाटनकर्ता विधायक प्रो यादव ने कहा कि उच्च […]

जयनगर: कांको में 24 लाख की लागत बने उत्क्रमित प्लस टू उवि जयपुर कांको के भवन का उदघाटन विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव, जिप सदस्य महादेव राम व अन्य अतिथियों ने फीता काट कर तथा शिलापट्ट का अनावरण कर किया. मौके पर उदघाटनकर्ता विधायक प्रो यादव ने कहा कि उच्च शिक्षा की सुविधा नहीं रहने के कारण कई छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती थी. छात्र जैसे तैसे शहरों में जाकर उच्च शिक्षा हासिल कर लेते थे. अब क्षेत्र की छात्र-छात्राओं को इंटर की पढ़ाई के लिए तिलैया कोडरमा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कहा कि झारखंड सरकार शिक्षा के विकास के लिए प्रयत्नशील है, जगह जगह प्लस टू उवि खोले जा रहे है. सभी पंचायतों में उच्च विद्यालय खोले जा रहे हैं, डिग्री कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, मॉडल विद्यालय भी खोले जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि किसी भी समाज, राज्य व राष्ट्र के विकास के लिए शिक्षा सबसे अहम है. शिक्षा के बगैर हम विकास की कल्पना नहीं कर सकते है. सरकार ने ठाना है कि हर व्यक्ति को शिक्षित बनाना है. जिला शिक्षा अधीक्षक परबला खेस ने कहा कि यह महाविद्यालय बालिका शिक्षा के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा. यहां एक-एक कर सारी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने शिक्षा के विकास में लोगों से सहयोग की अपील की.

जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि यहां प्लस टू उच्च विद्यालय की स्थापना पहले होनी चाहिए थी, मगर देर से ही सही यह व्यवस्था उपलब्ध हो गयी है. इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि यहां प्लस टू उच्च विद्यालय खुलने से उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा. कार्यक्रम को प्रमुख लीलावती देवी, पूर्व उप प्रमुख सह माले नेता श्यामदेव यादव, मुखिया सुनीता गिरि ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता महबूब आलम व संचालन प्रकाश चंद्र राय ने किया. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष कैलाश रजक, सचिव सह प्रधानाध्यापक रामनाथ सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गोवर्धन यादव, शिक्षक दिलीप वर्णवाल, नारायण रजक, रणवीर कुमार, युवा नेता उमेश यादव, अरुण कुमार यादव, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र दास, महावीर यादव, दामोदर यादव मौजूद थे.
विदाई समारोह का आयोजन: इस दौरान राजकीय मवि जयपुर कांको के सेवानिवृत्त शिक्षक चमन यादव व उग्रेंद्र कुमार को विदाई दी गयी. विदाई समारोह में शिक्षक केदार भारती ने विदाई गीत प्रस्तुत किया. मौके पर विधायक प्रो यादव व डीएसइ परबला खेस ने स्वाती कुमारी, अन्नु कुमारी, खुशबू कुमारी, मनोज भारती समेत छह विद्यार्थियों का नामाकंन प्लस टू उवि में किया. इस दौरान प्लस टू उवि के प्रधानाध्यापक महबूब आलम ने विधायक व डीएसइ को बताया कि यहां 80 बच्चों पर एक शिक्षक है, शिक्षकों की कमी के कारण पठन-पाठन बाधित होती है. शिक्षक की व्यवस्था की जाये. मुखिया सुनिता गिरि ने पेजयल की समुचित व्यवस्था की मांग की. इस दौरान रामप्रसाद यादव, रामचंद्र शर्मा, केबी यादव, सतीश भारती, महेंद्र पासवान, पुरूषोतम यादव, द्वारिका पंडित, कैलाश भारती, पंसस पूजा देवी, श्याम लाल गिरि, पवन कुमार यादव, रामवतार प्रजापति, अतबला जुल्फीकार, मुखिया प्रतिनिधि रविशंकर यादव, मो शमीम, जेइ अवधेश कुमार सिन्हा, देवंती देवी, उप मुखिया सुरेंद्र यादव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें