उक्त जानकारी बुधवार को तिलैया थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने दी. एसपी ने बताया कि 14 जुलाई की रात को नीलम वस्त्रालय वाली गली में संचालित एसएस ज्वेलर्स व एक आभूषण कारीगर की दुकान में अपराधियों ने लूटपाट की थी. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी, पर सोशल मीडिया में अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज का फोटो वायरल होने से उन्हें पकड़ने में कठिनाई हो रही थी. फोटो वारयल होने से अपराधी भी सतर्क हो गये थे.
यहीं नहीं घटना को लेकर कुछ अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही थी, वह सही संकेत नहीं था. ऐसे में पुलिस ने पूरे मामले को चुनौती के रूप में लेते हुए कांड के उद्भेदन के लिए टीम गठित की. एसडीपीओ अनिल शंकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और टेक्निकल सेल की मदद से मुख्य सरगना महेंद्र यादव को आसनसोल से स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने अपने बयान में दो अन्य साथियों का नाम लिया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापामारी कर रही है. आरोपी के घर से घटना के दिन पहना गया पैंट, उपयोग में लाया गया हेलमेट बरामद किया गया है. घटना में प्रयुक्त हथियार फरार अपराधियों के पास होने की बात बतायी गयी है.