27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैती कांड का सरगना आसनसोल से गिरफ्तार

कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के झंडा चौक के पास स्थित आभूषण दुकानों में डकैती की घटना को अंजाम देनेवाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस की टीम ने गिरोह के मुख्य सरगना महेंद्र यादव (पिता- स्व रामधन यादव), निवासी डोइयांडीह गुमो को आसनसोल पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. जबकि घटना में शामिल […]

कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के झंडा चौक के पास स्थित आभूषण दुकानों में डकैती की घटना को अंजाम देनेवाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस की टीम ने गिरोह के मुख्य सरगना महेंद्र यादव (पिता- स्व रामधन यादव), निवासी डोइयांडीह गुमो को आसनसोल पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. जबकि घटना में शामिल दो अन्य कुख्यात अपराधी गुड्डू मियां व अनुज पठान निवासी गया बिहार फरार है. पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापामारी कर रही है. गिरफ्तार महेंद्र यादव के पास से लूट के कुछ आभूषण (सोने का छह नकवेसर) व दो मोबाइल बरामद किया गया है.

उक्त जानकारी बुधवार को तिलैया थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने दी. एसपी ने बताया कि 14 जुलाई की रात को नीलम वस्त्रालय वाली गली में संचालित एसएस ज्वेलर्स व एक आभूषण कारीगर की दुकान में अपराधियों ने लूटपाट की थी. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी, पर सोशल मीडिया में अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज का फोटो वायरल होने से उन्हें पकड़ने में कठिनाई हो रही थी. फोटो वारयल होने से अपराधी भी सतर्क हो गये थे.

यहीं नहीं घटना को लेकर कुछ अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही थी, वह सही संकेत नहीं था. ऐसे में पुलिस ने पूरे मामले को चुनौती के रूप में लेते हुए कांड के उद्भेदन के लिए टीम गठित की. एसडीपीओ अनिल शंकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और टेक्निकल सेल की मदद से मुख्य सरगना महेंद्र यादव को आसनसोल से स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने अपने बयान में दो अन्य साथियों का नाम लिया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापामारी कर रही है. आरोपी के घर से घटना के दिन पहना गया पैंट, उपयोग में लाया गया हेलमेट बरामद किया गया है. घटना में प्रयुक्त हथियार फरार अपराधियों के पास होने की बात बतायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें