24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा 21 को और डोमचांच 22 को घोषित होगा ओडीएफ

कोडरमा. जिला प्रशासन कोडरमा जिले को बहुत जल्द खुले में शौच से मुक्त घोषित करने की तैयारी में है. हालांकि पहले फेज में कोडरमा व डोमचांच प्रखंड को ओडीएफ घोषित करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इन दोनों प्रखंडों को ओडीएफ घोषित करने के लिए 21 व 22 जुलाई को कार्यक्रम का आयोजन […]

कोडरमा. जिला प्रशासन कोडरमा जिले को बहुत जल्द खुले में शौच से मुक्त घोषित करने की तैयारी में है. हालांकि पहले फेज में कोडरमा व डोमचांच प्रखंड को ओडीएफ घोषित करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इन दोनों प्रखंडों को ओडीएफ घोषित करने के लिए 21 व 22 जुलाई को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

झुमरीतिलैया स्थित शिव वाटिका में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की ओर से सुबह 9:30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह, उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा समेत कई अधिकारी व गणमान्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. इस दिन कोडरमा प्रखंड को ओडीएफ घोषित किया जायेगा, जबकि डोमचांच को 22 जुलाई को ओडीएफ घोषित करने को लेकर दक्षिणी पंचायत स्थित सांस्कृतिक भवन में कार्यक्रम होगा. इन दोनों प्रखंडों के कुल 41 पंचायतों में बेस लाइन सर्वे के अनुसार शौचालय निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण होने का दावा विभागीय अधिकारियों का है. हालांकि, प्रखंडों को ओडीएफ घोषित करने से पहले वेरिफिकेशन का काम पूरा नहीं हो पाया है. विभागीय पदाधिकारी के अनुसार कोडरमा प्रखंड के 18 व डोमचांच प्रखंड के 23 पंचायतों में कुछ पंचायतों को छोड़ कर सभी जगहों पर पंचायत स्तर पर ओडीएफ वेरिफिकेशन का काम चल रहा है. इसके बाद जिलास्तरीय कमेटी व राज्यस्तरीय दल द्वारा पूर्ण रूप से इन दोनों प्रखंडों को खुले में शौच मुक्त माना जायेगा. इधर, दोनों प्रखंडों को ओडीएफ घोषित करने से पूर्व जन जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रम चलाये गये.

विभाग की ओर से गौरव रथ यात्रा गांव-गांव भेजी गयी. रोजाना गांवों में जागरूकता रैली का आयोजन हो रहा है. कोडरमा को दो अक्तूबर तक पूर्ण रूप से ओडीएफ बनाने को लेकर विभाग प्रयासरत है. इधर, स्वयंसेवी संस्था समर्पण व जिला जल एवं स्वच्छता समिति कोडरमा के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोमचांच प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त प्रखंड बनाने हेतु विभिन्न स्तरों पर जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. विद्यालय स्तर पर बुधवार को बच्चों द्वारा बाल रैली, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं खुला सत्र कार्यक्रम का आयोजन मसनोडीह, बंगाखलार, महेशपुर, बगरीडीह, बगड़ो व धरगांव पंचायत में किया गया. चित्रकला कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों में कुल लगभग 350 बच्चों ने भाग लिया. खुला सत्र व संकल्प सभा में विद्यालय के सभी बच्चों की भागीदारी रही. बच्चों ने विभिन्न चित्रों के माध्यम से अपने विचारों को अभिव्यक्त किया. रंगकर्मी डीएमडी अलगुंदिया ने बच्चों को गीत कहानी आदि के माध्यम से साफ हाथों में दम है, पहले पढ़ाई, फिर विदाई विषय पर जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि अपने आसपास, स्कूल परिसर को साफ व स्वच्छ रखना हम सब का दायित्व है. खुला सत्र के दौरान स्कूली बच्चों ने भी अपनी बातों को रखा. बच्चों ने खुले में शौच न जाने का संकल्प लिया. बेहतर पेंटिंग करनेवाले बच्चों को संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया. खुला सत्र के दौरान बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में चाइल्ड लाइन के समन्वयक तुलसी कुमार साव, आशुतोष सिन्हा, पर्यवेक्षक उत्तम कुमार, सन्नी कुमार, काउंसलर सविता सांगा, अालोक कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक मनोज कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें