झुमरीतिलैया स्थित शिव वाटिका में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की ओर से सुबह 9:30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह, उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा समेत कई अधिकारी व गणमान्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. इस दिन कोडरमा प्रखंड को ओडीएफ घोषित किया जायेगा, जबकि डोमचांच को 22 जुलाई को ओडीएफ घोषित करने को लेकर दक्षिणी पंचायत स्थित सांस्कृतिक भवन में कार्यक्रम होगा. इन दोनों प्रखंडों के कुल 41 पंचायतों में बेस लाइन सर्वे के अनुसार शौचालय निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण होने का दावा विभागीय अधिकारियों का है. हालांकि, प्रखंडों को ओडीएफ घोषित करने से पहले वेरिफिकेशन का काम पूरा नहीं हो पाया है. विभागीय पदाधिकारी के अनुसार कोडरमा प्रखंड के 18 व डोमचांच प्रखंड के 23 पंचायतों में कुछ पंचायतों को छोड़ कर सभी जगहों पर पंचायत स्तर पर ओडीएफ वेरिफिकेशन का काम चल रहा है. इसके बाद जिलास्तरीय कमेटी व राज्यस्तरीय दल द्वारा पूर्ण रूप से इन दोनों प्रखंडों को खुले में शौच मुक्त माना जायेगा. इधर, दोनों प्रखंडों को ओडीएफ घोषित करने से पूर्व जन जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रम चलाये गये.
उन्होंने कहा कि अपने आसपास, स्कूल परिसर को साफ व स्वच्छ रखना हम सब का दायित्व है. खुला सत्र के दौरान स्कूली बच्चों ने भी अपनी बातों को रखा. बच्चों ने खुले में शौच न जाने का संकल्प लिया. बेहतर पेंटिंग करनेवाले बच्चों को संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया. खुला सत्र के दौरान बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में चाइल्ड लाइन के समन्वयक तुलसी कुमार साव, आशुतोष सिन्हा, पर्यवेक्षक उत्तम कुमार, सन्नी कुमार, काउंसलर सविता सांगा, अालोक कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक मनोज कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही.