17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपौंड एरिया में हरित पट्टी लगायेगा डीवीसी

जयनगर : बांझेडीह के एसपौंड एरिया में डीवीसी हरित पट्टी लगायेगा, ताकि पेड़ की दीवार से उड़नेवाले डस्ट को नियंत्रण में रखा जा सकें. उक्त बातें हजारीबाग वाणिकी के अपर निदेशक संजय कुमार ने प्लांट क्षेत्र में प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि 150 एकड़ में पौधरोपण होना है, जिसका काम शुरू हो चुका है. […]

जयनगर : बांझेडीह के एसपौंड एरिया में डीवीसी हरित पट्टी लगायेगा, ताकि पेड़ की दीवार से उड़नेवाले डस्ट को नियंत्रण में रखा जा सकें. उक्त बातें हजारीबाग वाणिकी के अपर निदेशक संजय कुमार ने प्लांट क्षेत्र में प्रेसवार्ता में कही.
उन्होंने कहा कि 150 एकड़ में पौधरोपण होना है, जिसका काम शुरू हो चुका है. इसके लिए 26 जून तक सवा लाख गड्ढें खोदे जा चुके हैं. गड्ढों के चारों तरफ ट्रेंच काटा गया है, ताकि गड्ढों में लगाये पौधे सुरक्षित रहें.
श्री कुमार ने बताया कि फिलहाल 80 हजार पौधे जुलाई माह में लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि इन दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा लगाये गये पौधों को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है.
अब तक पांच हजार पौधों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. वन विभाग को धोखे में रखने के लिए पौधे को काट कर वहीं लगा दिया गया है, जो बाद में सूख गये है. कहा कि डीवीसी वन विभाग द्वारा जो पौधे लगवा रही है, उसकी सुरक्षा जन सहयोग से संभव है.
उन्होंने बताया कि पौधों की सुरक्षा के लिए विस्थापित, प्रभावित पांच गांव के पांच लोगों को पांच वर्ष के लिए रखा जायेगा. उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में 7100 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा. किसे रखना है, यह ग्रामीणों के साथ बैठक कर तय किया जायेगा.
श्री कुमार ने बताया कि पौधों को क्षतिग्रस्त करने के मामले में उन्होंने जयनगर थाना में आवेदन देकर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
बीते शाम उन्होंने पौधरोपण स्थल का निरीक्षण किया और घटना की जानकारी मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रमुख एमसी मिश्रा को दी है. मौके पर वाणिकी के उप निदेशक बीएम झा, हिंदी अधिकारी जितेंद्र झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें