28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग कर निरोग रहने का लिया संकल्प

झुमरीतिलैया : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को जिलास्तरीय मुख्य समारोह सह योग शिविर प्रखंड मैदान में लगाया गया. शिविर में एक साथ सैकड़ों लोगों ने योग कर निरोग रहने का संकल्प लिया. जिले भर में आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोगों ने एक साथ योग किया. मुख्य समारोह स्थल पर क्या बच्चे, क्या युवक, युवतियां, […]

झुमरीतिलैया : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को जिलास्तरीय मुख्य समारोह सह योग शिविर प्रखंड मैदान में लगाया गया. शिविर में एक साथ सैकड़ों लोगों ने योग कर निरोग रहने का संकल्प लिया.
जिले भर में आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोगों ने एक साथ योग किया. मुख्य समारोह स्थल पर क्या बच्चे, क्या युवक, युवतियां, महिलाएं व बुजुर्ग सभी एक जैसे नजर आये. योग प्रशिक्षकों द्वारा बताये गये निर्देश के अनुसार योग किया. डेढ़ घंटे तक चले योग कार्यक्रम में अनुलोम-विलोम समेत कई योग लोगों ने किया. बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव शामिल हुई. मंत्री के साथ ही उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा व अन्य ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. पतंजलि योग समिति के मुख्य योग प्रशिक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने योग कराया. सह प्रशिक्षक के रूप में सुरेश कुमार, डिलो साव, आकाश सेठ, नेहा कुटरियार, चंद्रलता वर्णवाल, कलावती देवी, निर्मला देवी उपस्थित थी. मौके पर मंत्री डाॅ नीरा यादव ने कहा कि आज करोड़ों लोगों ने योग को अपनाया है, इससे जीवन शैली में सुधार हुआ है. लोगों ने योग कर कई बीमारियों से निजात पाया है. उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ की जिंदगी में योग जरूरी है.
योग कार्यक्रम के बाद जीवन ज्योति संस्था द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें नवीन पांड्या ने जहां डाल-डाल पर चिड़ियां करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा… गाने से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. अलीशा अरोड़ा ने सुनो भारत के तुम वासी योग हमें अब करना है… गाने पर योग नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. राजू चौरसिया, शालू अरोड़ा, सुमन सोनकर, चांदनी कुमार आदि ने भी देश भक्ति गीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. मौके पर सीएस डाॅ बीपी चौरसिया, एसडीपीओ अनिल शंकर, एसी प्रवीण कुमार गागराई, बीडीओ मिथिलेश चौधरी, सीओ अनुज बांडो, डीईओ पीपी झा, बीइइओ चंडीचरण राय, नप के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव, कार्यपालक पदाधिकारी पंकज झा, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह, तिलैया थाना प्रभारी कामेश्वर ठाकुर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रवींद्र सिंह, डॉ बीएनपी वर्णवाल, डॉ शरद कुमार, डॉ आरके दीपक, अभिषेक आनंद, सीडीपीओ साधना चौधरी, बीस सूत्री अध्यक्ष बैजनाथ यादव, सांसद प्रतिनिधि रामचंद्र सिंह, सुनील बड़गवे, देवनारायण मोदी, शिवेंद्र नारायण, राजेश सिंह, जूही दास गुप्ता, सुनीति सेठ, मधुसूदन दारूका, श्यामसुंदर सिंघानिया, रवि कपसिमे, पप्पू भदानी, मुन्ना भदानी, उदय बड़गवे, अरुण सेठ, मनोज चंद्रवंशी, अजय वर्मा, अजीत आजाद, रंजीत सिंह, मदन मोदी, सुनील कुटरियार मौजूद थे. शिविर में माॅडर्न पब्लिक स्कूल, सैनिक स्कूल, ग्रिजली विद्यालय, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर, शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर, सेक्रेट हर्ट स्कूल, सीडी गर्ल्स स्कूल, सीएच प्लस टू उवि, चाइल्ड प्रोगेसिव स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल, 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए.
मंडल कारा में बंदियों ने किया योग : कोडरमा. मंडल कारा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन सहायक कारापाल थियोदोर सोरेंग की मौजूदगी में हुआ. मौके पर पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षकों ने बंदियों को योग कराया. शिविर में डाॅ द्वारिका प्रसाद, हरिहर प्रसाद मेहता, आजाद प्रसाद मेहता, सुमित कुमार, अनिल कुमार वर्णवाल, राजीव रंजन, राजेश, सूर्य मौजूद थे.
डोमचांच में भी लगा योग शिविर
डोमचांच. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर डोमचांच प्रखंड के लोगों ने विभिन्न जगहों पर योग किया. प्रखंड के पचगांवा, बेहराडीह, महथाडीह, तेतरियाडीह, चंद्रावती स्मारक उवि, न्यू कॉम्पलेक्स स्थित मॉडल एकेडमी, उमा भारती उवि जेरुआडीह, सरस्वती ज्ञान मंदिर, संत अरविंद एकेडमी आदि सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में बच्चों ने योग किया. ग्रिजली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भी योग शिविर लगाया गया. मौके पर संचालक सुरेश कुमार, मिथलेश यादव, प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिन्हा, अमित कुमार, प्रगति सिंह, मुस्कान कुमारी, मधु, पल्लवी, प्रीति, सौरभ, शिक्षकों में पंकज कुमार, मिथुन कुमार, अविनाश कुमार, संजीत कुमार, अनुज कुमार, पिंटू कुमार, सूरज कुमार, शिल्पा सिंह, अफसाना, रानी कुमारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें