Advertisement
पशु तस्करी पर शिकंजा, तीन वाहन जब्त
कोडरमा बाजार : पड़ोसी राज्य बिहार से कोडरमा के रास्ते पशुओं की तस्करी के गोरखधंधे पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. इसके बावजूद तस्कर बाज नहीं आ रहे है. जिले में पदभार संभालने के बाद से ही एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने पशु तस्करी रोकने के लिए अभियान शुरू किया है. इस दौरान कई […]
कोडरमा बाजार : पड़ोसी राज्य बिहार से कोडरमा के रास्ते पशुओं की तस्करी के गोरखधंधे पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. इसके बावजूद तस्कर बाज नहीं आ रहे है.
जिले में पदभार संभालने के बाद से ही एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने पशु तस्करी रोकने के लिए अभियान शुरू किया है. इस दौरान कई वाहन पकड़े गये है. बीती रात पशु तस्करी के एक मामले ने सभी को हैरत में डाल दिया. पशुओं की तस्करी के लिए ट्रक व अन्य वाहनों की जगह कंटेनर (बंद बड़ा वाहन) का प्रयोग किया जा रहा है. एसपी के निर्देश पर जिले के तीन थानों की पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर अलग-अलग जगहों से तीन वाहनों को जब्त किया. पुलिस ने अवैध रूप से एक कंटेनर समेत तीन ट्रक में काफी संख्या में पशुओं को पकड़ा.
मौके पर से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि सात तस्कर फरार होने में सफल रहें. एसपी को मिली गुप्त सूचना पर कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह के नेतृत्व में कोडरमा पुलिस ने घाटी में कंटेनर (नंबर जेएच-17डी-3093) को जब्त किया. इस पर में लदे 32 जानवर के साथ बिहार राज्य के शेरघाटी निवासी मो दिलनवाज रिजवी (पिता- इनामुल हक), मुज्जमिल खान (पिता- सेराज खान), तौफिक अंसारी (पिता- ईशा अंसारी), मो इकराम अंसारी (पिता- नईम अंसारी) को गिरफ्तार किया गया. तिलैया पुलिस द्वारा स्थानीय सुभाष चौक के समीप 23 जानवर लदे ट्रक (डब्ल्यूबी-19-एफ-9192) को जब्त किया गया. ट्रक पर से 12 गाय व 11 बैल को बरामद किया गया. मौके पर से ट्रक चालक काजू ग्राम निवासी बसारी गया बिहार व दो अन्य लोग भागने में सफल रहे, जबकि पुलिस ने एक चरवाहा शेरघाटी गया निवासी को गिरफ्तार किया. इसके अलावा चंदवारा पुलिस ने 24 जानवर लदे ट्रक (एनएनल-01एन-3892) के साथ शेरघाटी निवासी मो वारिस (पिता- इलताब) को गिरफ्तार किया.
जानकारी के मुताबिक यहां से तीन पशु तस्कर फरार होने में सफल रहें. जब्त किये गये पशुओं को स्थानीय गोशाला को सुपुर्द किया गया. इस मामले में एसपीसीए निरीक्षक प्रमोद सिंह द्वारा प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement