Advertisement
सांप्रदायिकता देश के लिए खतरा : समीर
कोडरमा बाजार : सांप्रदायिकता देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है. उक्त बातें रविवार को सीपीएम की जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन माकपा के राज्य कमेटी सदस्य समीर दास ने कही. उन्होंने कहा कि साम्राज्यवाद व उनकी नव उदारवाद आर्थिक नीतियां, जिसके तहत पूरी दुनिया को कब्जा करना चाहती है, सांप्रदायिकता उसकी मदद […]
कोडरमा बाजार : सांप्रदायिकता देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है. उक्त बातें रविवार को सीपीएम की जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन माकपा के राज्य कमेटी सदस्य समीर दास ने कही. उन्होंने कहा कि साम्राज्यवाद व उनकी नव उदारवाद आर्थिक नीतियां, जिसके तहत पूरी दुनिया को कब्जा करना चाहती है, सांप्रदायिकता उसकी मदद कर रहा है. केंद्र की भाजपा सरकार देश को तोड़ने में लगी है. मंदिर मसजिद, हिंदू मुसलिम के मुद्दों को आगे लाकर जनता की मूलभूत समस्याओं रोजगार, महंगाई, भ्रष्टाचार व किसानों की समस्याओं से ध्यान हटाने की साजिश की जा रही है. आज देश में किसान आत्महत्या कर रहे है, बेरोजगारी के चलते युवा वर्ग डिप्रेशन का शिकार हो रहा है, दलितों व महिलाओं पर हमले बढ़ रहे है.
इसलिए इन परिस्थितियों में देश की एकता, अखंडता व धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए तथा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक मजबूत संगठन और संघर्ष को तेज करने व जनता की जनवादी क्रांति तथा किसान मजदूरों की एकता के लिए जनांदोलन तेज करना होगा और पार्टी को मजबूत करना होगा.
जनता के सामने वाम जनवादी विकल्प को पेश करना होगा. प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के राज्य सचिवमंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर, सुरजीत सिन्हा, संजय पासवान ने भी अपने विचार रखें. अध्यक्षता परमेश्वर यादव व संचालन जिला सचिव रमेश प्रजापति तथा धन्यवाद ज्ञापन महेंद्र तुरी ने किया. कार्यक्रम में सुरेंद्र राम, भिखारी राम, गयासुद्दीन अंसारी, राम प्रसाद दास, बलाल अंसारी, बबीता देवी, शिव नारायण यादव, धनेश्वर यादव, अशोक रजक, लखन राम लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement