Advertisement
दो दिन के अंदर काम शुरू नहीं होने पर करें कार्रवाई
देर से पहुंचने पर रोजगार सेवक को लगी फटकार कोडरमा बाजार : चावल दिवस पर उपविकास आयुक्त आदित्य कुमार आनंद डोमचांच प्रखंड के धरगांव पंचायत के विभिन्न गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना से बन रहे आवासों का भौतिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने धरगांव, लक्ष्मीपुर, तिवारी टोला शेर सिंघहा आदि गांवों में 42 […]
देर से पहुंचने पर रोजगार सेवक को लगी फटकार
कोडरमा बाजार : चावल दिवस पर उपविकास आयुक्त आदित्य कुमार आनंद डोमचांच प्रखंड के धरगांव पंचायत के विभिन्न गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना से बन रहे आवासों का भौतिक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने धरगांव, लक्ष्मीपुर, तिवारी टोला शेर सिंघहा आदि गांवों में 42 आवास योजनाओं का भौतिक निरीक्षण कर बीडीओ को कई निर्देश जारी किये. कुछ गांवों में योजना के प्रथम किस्त जारी होने के बाद भी लाभुकों द्वारा आवास निर्माण शुरू नहीं करने पर डीडीसी ने नराजगी व्यक्त करते हुए दो दिन के अंदर निर्माण कार्य शुरू करने अन्यथा बीडीओ को संबंधित लाभुकों से राशि की वापसी लेने आदि का निर्देश दिया. कुछ आवास योजनाओं की धीमी प्रगति देख डीडीसी ने एक सप्ताह के अंदर कार्य में तेजी लाने को कहा. डीडीसी ने बीडीओ को नियमित रूप से आवासों के प्रगति की निरीक्षण करने का निर्देश दिया. लाभुकों को कहा गया कि यदि योजना को लेकर कोई पैसे की मांग करता है, तो इसकी सूचना दें.
डीडीसी ने स्पष्ट कहा कि गरीबों के आवास में किसी भी प्रकार की कमीशनखोरी बरदाश्त नहीं किया जायेगा. पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के क्रम में पंचायत सेवक बालगोविंद शर्मा के अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने, देर से पहुंचने पर रोजगार सेवक नदीम खान को फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार लाने अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा. बीडीओ नारायण राम को आवास योजना के लाभुकों को समय पर किस्त की राशि आवंटित करने का निर्देश देते हुए कहा कि कहीं से भी यह शिकायत नहीं आनी चाहिए कि राशि के अभाव में कार्य लंबित है. मौके पर मुखिया सुरेश यादव समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement