27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापितों के पक्ष में सर्वदलीय महाधरना

करियावां. झाविमो, कांग्रेस, राजद व भाकपा के कई दिग्गज नेता हुए शामिल जयनगर : करियावां के विस्थापितों के हक व अधिकार के लिए राजनीति गोलबंदी तेज हो गयी है. सोमवार को झाविमो, कांग्रेस, राजद व भाकपा के कई दिग्गज नेता करियावां में आयोजित महाधरना में शामिल हुए. सभी ने जमकर सरकार पर भड़ास निकाली. ग्रामीणों […]

करियावां. झाविमो, कांग्रेस, राजद व भाकपा के कई दिग्गज नेता हुए शामिल
जयनगर : करियावां के विस्थापितों के हक व अधिकार के लिए राजनीति गोलबंदी तेज हो गयी है. सोमवार को झाविमो, कांग्रेस, राजद व भाकपा के कई दिग्गज नेता करियावां में आयोजित महाधरना में शामिल हुए.
सभी ने जमकर सरकार पर भड़ास निकाली. ग्रामीणों ने रघुवर सरकार, स्थानीय सांसद डाॅ रवींद्र राय व विधायक प्रो जानकी के खिलाफ नारे लगायें. झारखंड के राजनीतिक के कई दिग्गजों के करियावां आगमन से ग्रामीणों का हौसला बुलंद हो गया है. हालांकि डीवीसी प्रबंधन द्वारा एसपौंड निर्माण का काम लगातार जारी है. महाधरना की अध्यक्षता झाविमो जिलाध्यक्ष बेदू साव व संचालन विस्थापित पोखराज राणा ने किया. धरना में विभिन्न दलों के कई नेता कार्यकर्ता मौजूद थे.
महिलाओं को महिला पुलिस ने रोका : इधर, एसपौड निर्माण कार्य का विरोध जताने पहुंचे मझंगावा व बिसोडीह के ग्रामीणों को पुलिस ने रोक कर 200 मीटर दूर उनके गांव तक पहुंचाया.
इस दौरान ग्रामीणों व पुलिस के बीच जमकर बहस हुई. ग्रामीण महिलाओं को महिला पुलिस ने विरोध जताने से रोक उन्हें वापस जाने को कहा. मौके पर ग्रामीण अपनी जमीन की मुआवजा की मांग कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने एक पोकलेन का शीशा तोड़ दिया. इधर, पोकलेन के मालिक के लोगों ने गांव के अब्दुल क्यूम को मारपीट कर घायल कर दिया. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने अब्दुल क्यूम, सलीम मियां, खलिल मियां व इसराइल मियां को हिरासत में लिया गया. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. मौके पर मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रमुख एमसी मिश्रा, डीएसपी कर्मपाल उरांव, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, सीओ बालेश्वर राम, डीजेएम मधुकांत झा, हिंदी अधिकारी जितेंद्र झा, मो इस्लाम, पीके सहाय, थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह, एएसआइ लक्ष्मण गोप व महिला पुलिस तथा पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि करियावां के ग्रामीणों की मांग जायज है. एसपौंड बनाने से ग्रामीणों का जीना दूभर हो जायेगा. सरकार यहां जबरन एसपौंड बना रही है. निहत्थे ग्रामीणों पर लाठी व पत्थर चलाये जा रहे है. यहां एसपौंड बनाकर मुख्यमंत्री के शार्गिद ठेकदारों को खुश करने का प्रयास किया जा रहा है. श्री मरांडी ने कहा कि सरकार व्यापार पर उतर आयी है. उन्होंने कहा कि एसपौंड निर्माण का कार्य प्रदूषण विभाग से एनओसी मिलने के बाद होना चाहिए. कहा कि प्रशासन बेलागम हो गया है. ऐसे में यदि पूरी जनता सड़क पर उतर आये, तो पुलिस की बंदूक कम पड़ जायेगी. उन्होंने कहा कि करियावां के ग्रामीणों के लिए न्यायिक लड़ाई लड़ी जायेगी व आंदोलन को और तेज किया जायेगा.
रांची के पूर्व सांसद सुबोध कांत सहाय ने कहा कि झारखंड प्रशासनिक अत्याचार की दौड़ से गुजर रहा है. बाहरी सीएम को झारखंड की जनता का दर्द समझ नहीं आ रहा है. रघुवर सरकार ठेकेदारी प्रथा चला रही है इस सरकार की नीतियां जनविरोधी है, इसके खिलाफ संपूर्ण विपक्ष को एक मुश्त होकर लड़ाई लड़नी होगी. कहा कि स्थानीय सांसद व विधायक ठेकेदारी करें. क्या इसके लिए झारखंड अलग राज्य का निर्माण हुआ था. कहा कि सरकार के इशारे पर पुलिस तंत्र आम जनता पर जुल्म कर रही है. कहा कि रघुवर सरकार ने झारखंड का बेड़ा गर्क कर दिया है. उन्होंने कहा कि करियावां मामले में विपक्ष राज्यपाल से मुलाकात करेगा.
जन सरोकार की सरकार नहीं है : अन्नपूर्णा
पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन विस्थापितों पर जुल्म कर रही है. यह जन सरोकार की सरकार नहीं है, बल्कि अंग्रेजी हुकूमत से भी अधिक उदंड है. पूरा तंत्र मिल कर ग्रामीणों को दबा रही है. इस मामले मे वन विभाग व पर्यावरण विभाग भी चुप है. कहा कि एसपौंड निर्माण का काम मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों को करना है, इसलिए सरकार रेस हो गयी है. काम कौन करेगा, इसकी जांच होनी चाहिए. कहा कि झारखंड में सरकार ही ठेकेदार बन गयी है. पर्यावरण विभाग के एनओसी के बगैर सरकार के दवाब में काम हो रहा है, प्रशासन इस काम को बंद करे, अन्यथा न्यायिक तरीके से आंदोलन को तेज किया जायेगा. जनता के आंदोलन के आगे सरकार को घुटने टेकने होंगे.
इन लोगों ने भी किया संबोधित
महाधरना को झाविमो के केंद्रीय महासचिव खालिद खलील, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, भाकपा जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम, शांति प्रिया, कैलाश यादव, मुनिया देवी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव, छात्र आजसू जिलाध्यक्ष श्रीकांत यादव, झाविमो नेता सुनील यादव, अधिवक्ता सुखदेव यादव, कौलेश्वर सिंह, उप प्रमुख बीरेंद्र यादव, माकपा नेता रमेश प्रजापति, बालेश्वर राणा, मुफ्दी अंसारी, कामेश्वर पंडित, प्रदीप साव आदि ने संबोधित किया.
मौके पर नगर राजद अध्यक्ष कृष्णा बरहपुरिया, जिला प्रवक्ता सुदर्शन यादव, प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव, ईश्वर मोदी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा, तुलसी मोदी, नारायण यादव, अनिल यादव, झाविमो नेता सरवर खान, अरशद खान, भीमसाव, राजू सिंह, प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण मंडल, भाकपा अंचल मंत्री प्रकाश रजक, धानेश्वर यादव, बलराम राणा, बिहारी यादव, अनिता देवी, सुनिता देवी, ईश्वर यादव, अभय सिंह, लक्ष्मण यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
पूंजीपतियों का हो रहा है विकास : मेहता
हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ गद्दी पर बैठे केंद्र व राज्य सरकार के कार्यकाल में टाटा, बिरला, अंबानी, अडानी जैसे घरानों का विकास हो रहा है. ये बड़े घराने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिय है. जबकि किसानों व विस्थापितों पर प्रशासनिक तंत्र जुल्म कर रहा है. मोदी पूंजिपतियों को लेकर घूमते है, इससे देश की प्रतिष्ठा गिर रही है.
किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ और अब तक 45 किसानों ने आत्महत्या कर ली है. कहा कि डीवीसी प्रबंधन विचार करें और काम को बंद करें. छतीसगढ़ के व्यक्ति को सीएम बनने के कारण उनकी संवेदना झारखंड के प्रति नहीं है. उन्होंने कहा कि करियावां के ग्रामीणों के लिए लाठी गोली खानी पड़ी, अथवा जेल जाना पड़ा, तो वे पीछे नहीं हटेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें