24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कोडरमा स्टेशन पर ट्रेन से आयेंगे प्रवासी, तैयारी शुरू, DC-SP ने लिया जायजा, दिए कई निर्देश

रांची-धनबाद व अन्य स्टेशनों के बाद अब कोडरमा जंक्शन पर भी रेलवे की स्पेशल ट्रेन पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से प्रवासी मजदूर आयेंगे और यहां के बाद विभिन्न बसों से उनके गृह जिला या गांव भेजा जायेगा. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. DC रमेश घोलप, SP डॉ एहतेशाम वकारीब ने इसी उद्देश्य से शुक्रवार को कोडरमा स्टेशन का जायजा लिया.

कोडरमा : रांची-धनबाद व अन्य स्टेशनों के बाद अब कोडरमा जंक्शन पर भी रेलवे की स्पेशल ट्रेन पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से प्रवासी मजदूर आयेंगे और यहां के बाद विभिन्न बसों से उनके गृह जिला या गांव भेजा जायेगा. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. DC रमेश घोलप, SP डॉ एहतेशाम वकारीब ने इसी उद्देश्य से शुक्रवार को कोडरमा स्टेशन का जायजा लिया. अधिकारियों ने स्टेशन पर प्लेटफार्म, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थागत जानकारी ली. साथ ही हर मजदूर की स्क्रीनिंग को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग कैसे मेंटेन हो इसको लेकर स्थिति को देखा.

Also Read: रांची से सटे झारखंड के ये 9 जिले हैं Corona Free, इनके बारे में आप भी जानिए

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि स्पेशल ट्रेन कब और कहां से पहुंचेगी. संभावना जतायी जा रही है एक-दो दिन में कोडरमा जंक्शन पर ट्रेन से प्रवासी पहुंचेंगे. जायजा लेने के दौरान DC ने वरीय पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों को लेकर पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवं कर्मियों को प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग कर ही जाने देने की बात कही.

उन्होंने बताया कि नजदीकी जिलों के सभी प्रवासी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए भेजा जाएगा. हालांकि, स्पेशल ट्रेन कहां से आयेगी यह अभी स्पष्ट नहीं है, पर संभावित आगमन को देखते हुए तैयारी की जा रही है. मौके पर DDC आलोक त्रिवेदी, SDO विजय वर्मा, एसी अनिल तिर्की, निदेशक डीआरडीए नेलसेन एयोन बागे, उप निर्वाचन पदाधिकारी शफिक आलम, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, कार्यपालक दंडाधिकारी नरेश रजक, कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश यादव, सीओ अशोक राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक व अन्य मौजूद थे.

Also Read: झारखंड में पान मसाला पर लगा बैन, 11 ब्रांड के पान मसालों में मिले प्रतिबंधित मैग्नीशियम कार्बोनेट

हर गांव में एंटी कोरोना पुलिस

इधर, जिले के गांवों में कोरोना को लेकर विशेष एहतियात बरती जाये और होम क्वारेंटाइन के नियमों का पालन हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने अलग पहल शुरू की है. प्रत्येक गांव में एंटी कोरोना पुलिस (ACP) बनाये जा रहे हैं. ये इस गांव के चुनिंदा युवक व लोग हैं, जो प्रवासी मजदूरों व अन्य स्थितियों पर निगरानी रखेंगे. उपायुक्त (DC) ने बताया कि प्रवासी मजदूरों का स्क्रीनिंग करते हुए 28 दिनों तक होम क्वारेंटान करवाना सुनिश्चित किया जायेगा. साथ ही होम क्वारेंटाइन किये गये श्रमिकों व अन्य लोगों पर सतत निगरानी रखना सुनिश्चित की जायेगी. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें